राष्ट्रीय

लुटेरों के निशाने पर आभूषण व्यापारी
25-Nov-2022 12:31 PM
लुटेरों के निशाने पर आभूषण व्यापारी

(Xinhua/U Aung/IANS)

पटना, 25 नवंबर | बिहार में खासकर राजधानी पटना में लुटेरों के निशाने पर अब आभूषण दुकानें हैं। कुछ मामलों को लेकर पुलिस खुलासा करने का दावा करती है और अपराधियों की गिरफ्तारी भी होती है, लेकिन कई मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। पटना के बिहटा में गुरुवार को सुबह हथियारबंद अपराधियों ने गुप्ता ज्वेलर्स को निशाना बनाया। लुटेरों ने करीब 15 लाख रुपए के आभूषण तथा डेढ़ से दो लाख रुपये की नकद लूट ली और फरार हो गए। अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पटना के बाकरगंज में भी लुटेरों ने 19 नवंबर को एक सरार्फा व्यापारी से 10 लाख रुपए नकद लूट लिए थे।

आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष लुटेरों के निशाने पर आभूषण व्यापारी रहे हैं। जनवरी में राजीव नगर के सुहागन ज्वेलर्स में घुसकर दुकानदार को गोली मारी गई थी। साल के पहले महीने में ही अनीसाबाद के आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय से करीब पांच करोड़ से अधिक का सोना लूटकर आरोपी फरार हो गए थे।

जनवरी में ही बाकरगंज में एसएस ज्वेलर्स में लुटेरों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरों ने करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के आभूषण लूट लिए थे।

पुलिस के अधिकारी कहते हैं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन करती है और अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जाती है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news