अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया- 5 साल के मासूम को अजगर के चंगुल से कैसे बचाया दादा ने?
25-Nov-2022 1:28 PM
ऑस्ट्रेलिया- 5 साल के मासूम को अजगर के चंगुल से कैसे बचाया दादा ने?

मेलबोर्न, 25 नवंबर । 5 साल का मासूम बच्चा अपने से 3 गुना लंबे अजगर के हमले में बुरी तरह जख्मी हुआ. हमले के बाद अजगर ने मासूम को बुरी तरह दबोचा और घसीटते हुए स्वीमिंग पुल में ले गया. इस दौरान अजगर ने बच्चे को कई जगह काटा भी.

संयोग से इस बच्चे के पिता और दादा उस वक्त स्वीमिंग पुल के आसपास ही मौजूद थे.

उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए बच्चे को अजगर की पकड़ से छुड़ा लिया.

5 साल का बीयू ब्लेक दरअसल अपने घर के स्विमिंग में नहाने जा रहा था. तभी उस पर झाड़ियों में घात लगाए बैठे अजगर ने उस पर हमला कर दिया.

बीयू के पिता बेन के मुताबिक,"घटना के वक्त बीयू स्वीमिंग पुल के किनारे टहल रहा था. मुझे लगता है अजगर पुल के किनारे झाड़डियों में शिकार की ताक में बैठा था.मैंने देखा, पास की झाड़ियों से काले साये की तरह आकृति बाहर निकली और बीयू को पांव की तरफ से पकड़ लिया."

बच्चे के 76 वर्षीय दादा पुल के ही किनारे मौजूद थे, वो फौरन स्वीमिंग पुल में कूद पड़े और बच्चे को अजगर समेत स्वीमिंग पूल से बाहर खींच लिया.

मेलबोर्न रेडियो स्टेशन 3AW को घटना के बारे में बताते हुए बीयू के पिता बेन ने बताया "जैसे ही मेरे पिता ने बीयू को मेरी तरफ फेंका, मैंने 15-20 सेकेंड में उसे अजगर के चंगुल से छुड़ा लिया. इसके बाद बेन ने करीब 10 मिनट तक अजगर को पकड़े रखा ताकि अपने पिता और बच्चे को शांत करा सकें. वो दोनों बुरी तरह डर गए थे."

इस दौरान बच्चे ने भी पूरी हिम्मत दिखाई. उसे गंभीर चोटे नहीं आईं हैं.

बेन ने बताया, "एक बार बच्चे के शरीर से ख़ून साफ़ करने के बाद हमने उसे समझाया कि डरो मत, तुम बच जाओगे, क्योंकि अजगर ज़हरीला नहीं होता."

बेन का परिवार परिवार ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत के तटीय शहर बायरन बे में रहता है.

घटना के बाद बेन ने कहा कि वो बच्चे के शरीर पर ज़ख्मों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि वो संक्रमण का शिकार ना हो.

रेडियो स्टेशन से बातचीत में बेन ने कहा कि इस इलाके में अजगर का पाया जाना समान्य है. बच्चे को छुड़ाने के बाद बेन ने अजगर को वापस झाड़ियों में फेंक दिया.

उन्होंने कहा- "मजे की बात ये है कि छोड़े जाने के बाद अजगर ‘सीन ऑफ क्राइम’ की तरफ वापस चला गया." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news