कारोबार

बच्चों और बड़ों का लोकप्रिय-मनोरंजक डिज्नीलैंड मेला शुरु, 150 से अधिक स्टॉल
25-Nov-2022 2:17 PM
बच्चों और बड़ों का लोकप्रिय-मनोरंजक डिज्नीलैंड मेला शुरु, 150 से अधिक स्टॉल

रायपुर, 25 नवंबर। रावणभाठा मैदान, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास, भाटागॉव में डॉ राजेश्री महंत रामसुंदर दास महाराज के मुख्य आतिथ्य में डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर फिरोज अख्तर भी उपस्थित थे। मेले को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. इसमें रौनक बढऩे लगी है। जहां लोग जरुरत के अनुसार सामग्री खरीद रहे हैं, बच्चे व बड़े झूलों का आनंद ले रहे हैं।
यहां कई तरह के देसी-विदेसी झूले लगे हैं, जिसमें समय-समय पर एक से बढक़र एक आकर्षण जोड़े जाएंगे. मेले के अनेक आकर्षण में एक रेंजर झूला है, जिसमें छोटे-बड़े सभी को एंजॉय करने का मौका मिल रहा है।
डिज्नीलैंड मेला के संचालक ने बताया कि इस मेले में 150 से अधिक स्टॉल हैं जहाँ लोग अपनी पसंद की खरीदारी भी कर सकते है।

यहां संपूर्ण भारत के अनेक राज्यों से विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक स्टॉल्स लगाए गये है जिसमें मुख्यत: हैंडलूम, साडिय़ां, बेडशीट, वुडन हैंडीक्राफ्ट, बैम्बू के अनेक हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, फैंसी ज्वेलरी, बच्चों के एक से बढक़र एक खिलौने, सोफा कवर, सोफा कम बेड, लेडिस बैग, चप्पल जैसे अनेक गृहोपयोगी आटयम्स हैं।
समर स्पेशल में लेडीज गारमेन्ट्स की ढेरों वैरायटी है।
बच्चों व बड़ों के मनोरंजन हेतु एक से बढक़र एक झूले लाये गये हैं, जिसमें टोरा-टोरा झूला है।

जो आधुनिकतम जापानी तकनीक द्वारा निर्मित है व हाइड्रोलिक सिस्टम से चलता है. इसके अलावा ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला और ड्रैगन झूला समेत बच्चों का एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला और मिकी माउस भी है. खरीदारी व मनोरंजन के साथ स्वाद प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए इस मेले में खाने पीने के अनेक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमे वे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news