कारोबार

जेपी इंटरनेशनल में बौद्धिक प्रश्नावली पर आधारित कौन बनेगा चैंपियन स्पर्धा
25-Nov-2022 2:23 PM
जेपी इंटरनेशनल में बौद्धिक प्रश्नावली पर आधारित कौन बनेगा चैंपियन स्पर्धा

रायपुर, 25 नवंबर। सरंगपाल  स्थित जे पी इंटरनेशनल स्कूल में बौद्धिक गतिविधि के तहत के बी सी  ‘कौन बनेगा चैंपियन’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का चयन बौद्धिक  प्रश्नावली   के आधार पर किया गया। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न कराई गई।

केबीसी प्रभारी श्रीमती अजीता रतीश एवं रुबीना कमर ने अलग-अलग स्तर पर बच्चों के सलेक्शन राउंड एवं सेमी फाइनल राउंड के आधार पर फाइनल राउंड के लिए चयन किया। फाइनल राउंड के लिए प्रथम समूह कक्षा दूसरी और तीसरी द्वितीय समूह कक्षा चौथी एवं पांचवी से प्रत्येक हाउस से दो दो विद्यार्थियों का चयन किया गया।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रश्न के आधार पर प्रतिभागियों को अपने हाउस के लिए केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर खेलने का मौका मिला। प्रतियोगिता अपने प्रश्नों और तीन लाइफ लाइन ऑडियंस पोल, फोन अ पेरेंट्स, 50-50 के साथ शुरू हुई।

रोमांचक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में प्रथम समूह से अभिधा पांडे, दीपेश ध्रुवे हर्कुलस हाउस एवं  द्वितीय समूह से जेसन वर्गिस और एलीना  भगत परशियस हाउस से विजेता बने।
इस कार्यक्रम की  सफलता के लिए बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री रितेश चौबे जी ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन और सहभागिता पर खुशी व्यक्त की। इस प्रतियोगिता में  नवैद्य चौबे, आव्या, श्रद्धा , निम्मी नेताम, रूपाली , अद्याशा, चंद्रदेव यशस्वी,  आर्याही, खुशी चोपड़ा ,अर्थव जायसवाल एवं गिरिक नाग ने प्रतिभागी के रूप में अपना योगदान दिया।

विद्यालय के उपप्राचार्य भी विजयन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा
प्राथमिक कोऑर्डिनेटर आरती देशभातर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के संचालक महोदय श्री प्रताप राय गिदवानी, श्री शंकर गिदवानी एवं शैक्षणिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार ने बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news