कारोबार

सुरेश अग्रवाल मेमोरियल हीरा ग्रुप कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता को डेढ़ लाख
26-Nov-2022 2:39 PM
सुरेश अग्रवाल मेमोरियल हीरा ग्रुप कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता को डेढ़ लाख

रायपुर, 26 नवंबर। सुरेश अग्रवाल ममोरियल, हीरा ग्रुप कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 नव ंबर  से राम वाटिका के सामने, वीआईपी रोड, फुन्डहर स्थित हीरा स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया जा रहा है।
हीरा स्पार्टे्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पिल्लई ने आधिकारिक घोषणा करते हुए शहर के समस्त खले प्रेमियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि लीग मैचों में कुल 24 टीम ें भाग लेंगी।  26 नव ंबर को टूर्ना मेंट की आ ेपनिंग सेरेमनी के पश्चात ् पहला मैच गोदावरी पॉवर एण्ड इस्पात लिमिटेड तथा एचडीएफसी ब ैंक के मध्य शाम 5.30 बजे खेला जाएगा।

तद्पश्चात् 14 दिसंबर तक निरंतर कुल 67 मैच खेले जाएंगे। लीग मैच 12 आ ेवर का प्री क्वार्टर आ ैर क्वार्टर फाइनल मैच 15 ओवर का तथा सेमीफाइनल व फाइनल मैच 20 ओवर का खेला जाना सुनिश्चित किया गया है। इस ट ूर्नामेंट के विजेता टीम को 1,51,000/- आ ैर उपविजेता टीम को 75,000/- का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

साथ ही सभी मैचों में मैन ऑफ  द मैच और टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट को टंॉफी और अन्य र्कइ  पुरस्कारों से पुुरस्कृत किया जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामंटे के प्रथम दिवस में 2 मैच खेले जाएंगे तथा शेष दिवस में 4 मैच खेले जाएंगे।  
इस टूर्नामेंट मं े प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों और वित्तीय संस्थानों जैसे हीरा ग्र ुप, गोदावरी पॉवर एण्ड इस्पात् लिमिट ेड, जिंदल स्टील, सारडा एनर्जी , ब ैंक ऑफ बड़ोदा, इ ंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, निरोस इस्पात, जायका ऑटा मोबाइल्स, इंडसइंड बैंक और कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थान भाग ले रहे हं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news