कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर ने कैंपस से ऑनकोसर्ज का सीधा प्रसारण किया
27-Nov-2022 3:00 PM
बालको मेडिकल सेंटर ने कैंपस से ऑनकोसर्ज का सीधा प्रसारण किया

रायपुर, 27 नवंबर। मध्य भारत का अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल, बालको मेडिकल सेंटर, ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई, द्वारा आयोजित 18वीं वार्षिक लाइव सर्जिकल ऑन्कोलॉजी वर्कशॉप, ऑन्कोसर्ज 2022 का प्रसारण किया।
लाइव वर्कशॉप 24 से 26 नवंबर, 2022 तक आयोजित की गई। वर्कशॉप में न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी के क्षेत्र से सिर और गर्दन, यूरो-ऑनोलॉजी, ब्रेस्ट और गायनेक-ऑन्कोलॉजी, थोरैसिक और एचपीबी, सॉफ्ट टिश्यू सार्कोमा, और कोलोरेक्टल कैंसर और पुनर्निर्माण सर्जरी शामिल थी। रायपुर के कई प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट और सर्जन ने टाटा मेमोरियल अस्पताल के कैंसर में प्रख्यात राष्ट्रीय प्रशिक्षकों से विभिन्न सर्जिकल तकनीकों को सीखने के लिए लाइव कार्यशाला में भाग लिया।

लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप में पहले दिन ब्रेस्ट कंजर्वेशन सर्जरी और ब्रेस्ट ऑन्कोप्लास्टी, सॉफ्ट टिश्यू सारकोमा और ओपन रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी और दूसरे दिन सिर और गर्दन की सर्जरी शामिल थी। आखिरी दिन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी जैसे लैप्रोस्कोपिक डी2 गैस्ट्रेक्टोमी और रोबोटिक पैन क्रिएटिकोडोडोडेनेक्टॉमी, लैप्रोस्कोपिक कोलेक्टॉमी और लैप्रोस्कोपिक टोटल मेसोरेक्टल एक्सिशन शामिल थे।

इस सर्जिकल वर्कशाप में रायपुर सर्जन ने हिस्सा लिया व अत्याधुनिक कैन्सर सर्जरी तकनीको के बारे में जाना। डॉक्टर भावना सिरोही ( मेडिकल डिरेक्टर) ने बताया बालकों मेडिकल सेंटर का उद्देश्य कैन्सर का अत्याधुनिक इलाज छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध करना है जिसने हम सबको मिलकर कैन्सर जैसी बीमारी से लडऩा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news