ताजा खबर

ईडी-आईटी पूछताछ के दौरान हिंसा का आरोप लगाते भूपेश की चेतावनी
27-Nov-2022 4:16 PM
ईडी-आईटी पूछताछ के दौरान हिंसा का आरोप लगाते भूपेश की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवंबर।
राज्य में केंद्रीय जांच एजेंसियों की चल रही कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम ट्विटर पर एक कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने आयकर और ईडी दोनों एजेसियों का नाम लेकर यह कहा कि राज्य के लोगों से पूछताछ करते हुए अगर कोई ज्यादती की जाएगी तो राज्य उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ऐसी शिकायतें मिलने की बात भी लिखी है। ऐसा पता लगा है कि कल से इस बात की हलचल थी कि एक एजेंसी की पूछताछ के बाद एक व्यक्ति ने पुलिस में जाकर बदसलूकी की शिकायत की है। उसके बाद ही आज मुख्यमंत्री का यह बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने एजेंसियों द्वारा पूछताछ के दौरान लोगों से हिंसा करने की बात भी लिखी है।

मुख्यमंत्री द्वारा ट्विटर पर लिखा गया है-
केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।

ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं।
लेकिन जिस प्रकार से ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।
लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मारपीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सडऩे की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना सीआरपीएफ को साथ लेकर छापा मारी  कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है।

इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है। राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है।
अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए।
जिससे भी पूछताछ हो, उसकी वीडियोग्राफी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।
यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी।
हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं। सनद रहे

भाजपा का पलटवार
भाजपा प्रवक्ता सौरभ सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बयान आज मुख्यमंत्री का आया है। पहले वो ईडी में शिकायत करते है कि ईडी कार्रवाई करें। फिर उसके बाद ईडी के कार्यशैली पर फिर से प्रशनचिन्ह लगाते हैं। जो लोग छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किए हैं। और आज मुख्यमंत्री के नजदीकी लोगों के ऊपर जो उनके आसपास रहने वाले लोग है उन पर कार्रवाई हो रही है, तो आज मुख्यमंत्री को क्यों कष्ट हो रहा है। कानून को अपना काम करने दे। और कानून जो काम कर रहा है सही कर रहा है। उनको इतनी तकलीफ क्यों हो रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news