ताजा खबर

शुभेंदु अधिकारी ने किम जोंग-उन से की ममता बनर्जी की तुलना
27-Nov-2022 7:16 PM
शुभेंदु अधिकारी ने किम जोंग-उन से की ममता बनर्जी की तुलना

-प्रभाकर मणि तिवारी

दो साल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विधानसभा में पहली सद्भावना मुलाक़ात के महज 48 घंटे के भीतर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को उनके (ममता के) शासन की तुलना उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन के शासन के साथ की और उन पर हमला बोला.

पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के नंदीग्राम में प्रधानमंत्री के मन की बात के लाइव प्रसारण के लिए आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शुभेंदु ने आरोप लगाया कि सरकार उनको 'लगातार झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर रही है.'

उन्होंने कहा, "मैं मंगलवार को एक पुस्तिका के रूप में इन आरोपों की सूची जारी करूंगा."

यहां इस बात का ज़िक्र प्रासंगिक है कि कभी ममता बनर्जी के दाहिने हाथ समझे जाने वाले शुभेंदु ने बीते साल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर ही पश्चिम बंगाल की सीएम को हराया था.

ममता पर आरोप

शुभेंदु ने कहा, "बीते विधानसभा चुनाव के बाद ही मेरे ख़िलाफ़ लगातार झूठे मामले दायर किए जा रहे हैं."

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को दिल्ली के दौरे पर जाएंगी. लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही 'मैं राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को यह बात बताऊंगा कि ममता किस तरह बंगाल में उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की तरह शासन चला रही हैं.'

उन्होंने आगे कहा, " मैं अपने ख़िलाफ़ दायर मामलों की सूची सबको भेजूंगा."

शुभेंदु ने पार्टी के एक विधायक के साथ बीते शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में उनसे मुलाक़ात की थी.

उसके बाद दोनों ओर से इसे सद्भावना मुलाक़ात बताया गया था. लेकिन उसके बाद शनिवार को ही शुभेंदु ने नागरिकता क़ानून (सीएए) के मुद्दे पर आयोजित एक सभा में ममता बनर्जी सरकार पर करारा हमला किया था.

शुभेंदु के बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस विधायक अखिल गिरि ने कहा है कि मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार करना ही विपक्ष के नेता का मुख्य काम हो गया है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news