ताजा खबर

केन्द्रीय एजेंसियों की गैरकानूनी हरकत पर चुप नहीं रहेंगे
27-Nov-2022 10:46 PM
केन्द्रीय एजेंसियों की गैरकानूनी हरकत पर चुप नहीं रहेंगे

   उर्दू अकादमी के चेयरमैन ने चेताया     

रायपुर, 27 नवंबर। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने बयान जारी कर इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि केंद्रीय एजेंसी संवैधानिक सीमाओं को पार कर अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है।

ईडी के द्वारा मारपीट की शिकायतें मिलना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ सरकार और कांग्रेस जनो की सहजता है कि प्रदेश में पिछले 2 महीने से दुर्भावनापूर्ण दबाव की राजनीति के तहत केंद्रीय एजेंसियां रह रह कर जांच कर रही है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार पूरा सहयोग कर रही है।

इतनी लंबी चौड़ी जांच के बाद भी ईडी के हाथ राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए अधिकारियों वा व्यापरियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है अब इसकी खोज निकालते हुए केंद्रीय एजेंसियां अनैतिक और गैर जिम्मेदार ना कदम उठाने से नहीं चूक रहे हैं देखा जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी पिछले कुछ दिनों से अपनी संवैधानिक सीमाओं को पार कर गैर कानूनी ढंग से पूछताछ और छापेमारी की कार्यवाही एक पॉलीटिकल एजेंडे के तहत कार्रवाई कर रही है ऐसी कार्रवाई या ना काबिले बर्दाश्त है ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के आला अफसरों को हम बता देना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार और यहां के लोगों की भल मनसाहद और सहयोगात्मक रवैया का बेजा फायदा ना उठाएं।

हमारी सरकार और छत्तीसगढ़ के लोग कानूनन जांच में  पूर्ण सहयोग कर रही है और आगे भी करती रहेगी,पर केंद्रीय एजेंसियों के गैरकानूनी कदमों की लगातार शिकायतें मिल रही है पूछताछ के नाम पर मारपीट करना केंद्रीय एजेंसी को शोभा नहीं देता ईडी जैसे प्रतिष्ठित संस्था के द्वारा किया गया इस तरीके का कृत्य केंद्रीय एजेंसी के नाम को खराब कर रहा है नियम विरुद्ध छापेमारी और पूछताछ के नाम पर दबंगई मारपीट जैसी घटनाएं शर्मनाक है।
 
इदरीस गांधी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ऐसी हरकत कर हमारी सहनशीलता की परीक्षा ले रही है तो ऐसी गैरकानूनी हरकत पर हम चुप नहीं रहेंगे कानूनन रूप से ऐसे मामलों में जो कदम उठाए जा सकते हैं वह तो उठाया ही जाएंगे साथ ही केंद्रीय एजेंसी के इस कदम का राजनीतिक विरोध भी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस मामले में पहले ही स्पष्ट संकेत दे चुके हैं कि ऐसी गैर कानूनी और दबाव पूर्ण, मारपीट जैसी  की शिकायतों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही केंद्र सरकार को भी केंद्रीय एजेंसी की शिकायत की जा रही है।

हम किसी भी जहां जांच पूछताछ के विडियोग्राफ़ी हो इस बात के पक्ष धर है इदरीस गांधी ने कहा कि हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य किया तो, ये अब स्वीकार नहीं होगा। केंद्रीय एजेंसी और उससे जुड़े अधिकारी को मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा। साथ ही सक्षम फोरम में इस पूरे मामले की शिकायत भी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news