खेल

फीफा विश्व कप : क्रोएशिया कोच ने टीम को आत्मविश्वास बढ़ाने के खिलाफ दी चेतावनी
28-Nov-2022 12:02 PM
फीफा विश्व कप : क्रोएशिया कोच ने टीम को आत्मविश्वास बढ़ाने के खिलाफ दी चेतावनी

(Xinhua/Cao Can/IANS)

दोहा (कतर), 28 नवंबर | क्रोएशिया के मैनेजर ज्लातको डालिक ने अपने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बढ़ाने से दूर रहने की चेतावनी दी है। उनकी टीम 2022 फीफा विश्व कप के लीग मैच में कनाडा को 4-1 से हराकर ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई है। रविवार की जीत का मतलब है कि 2018 के फाइनल में पहुंचने वाले क्रोएशिया को राउंड ऑफ 16 में जाने के लिए गुरुवार को बेल्जियम के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में केवल एक ड्रॉ की आवश्यकता है।


डालिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हमने यहां एक छोटा कदम उठाया है, लेकिन हम अपने अंतिम लक्ष्य से बहुत दूर हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा ने खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खलबली मचा दी, जब अल्फोंसो डेविस ने दूसरे मिनट में टीम का पहला विश्व कप गोल किया। लेडी क्रामरिक के ब्रेस और मार्को लिवाजा और लोवरो मेजर के गोल ने क्रोएशिया को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी।

डालिक ने कनाडा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तरी अमेरिकी संगठन ने उनके खिलाड़ियों के साथ शानदार खेला। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news