ताजा खबर

मेजबान ओडिशा को हराकर सीवीआरयू की कबड्डी टीम ने ऑल इंडिया क्वालिफाई किया
29-Nov-2022 7:13 PM
मेजबान ओडिशा को हराकर सीवीआरयू की कबड्डी टीम ने ऑल इंडिया क्वालिफाई किया

16 से 22 दिसंबर रोहतक में होंगे मैच, गत वर्ष कांस्य पदक जीता था खेलो इंडिया खेलो में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 नवंबर।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय की टीम ने मेजबान ओडिशा की टीम को हराकर ऑल इंडिया टीम में क्वालीफाई किया। यह प्रतियोगिता 24 से 27 नवंबर तक महाराज श्री रामचंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय में हुई। अब सीवीआरयू की टीम रोहतक में 16 से 20 दिसंबर तक हो रही ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होगी। बीते साल विश्वविद्यालय की टीम खेलो इंडिया खेलो में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि टीम ने बीते साल ऑल इंडिया क्वालीफाई किया था,  इसलिए इस बार विश्वविद्यालय की टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह मिली. विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मेजबान टीम को 59 -10 के लंबे अंतर से पटखनी दी गई। इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 58 विश्वविद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन कराया था पर, कुल 52 टीमें शामिल हुई हैं। ऑल इंडिया चैंपियनशिप में देश की 16 टीमें शामिल होंगी। यह आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में होगा। विजेता टीम में  वीरेंद्र कुमार, शुभम सिंह, रिहान, संस्कार मिश्रा, सौरभ नेताम, सुखदेव मरावी, सोमू नेताम, मनीष यादव, उमेश कुमार, सचिन, रितिक, दीपेश, कोच डॉ गणेश खांडेकर तथा मैनेजर डॉ  शंकर यादव  विभागाधक्ष फिजिकल एजुकेशन शामिल थे। कुलपति प्रो. रविप्रकाश दुबे ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों और विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news