राष्ट्रीय

मप्र में टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर जनजातीय वर्ग के युवा सुनाएंगे बदलाव की कहानी
01-Dec-2022 11:51 AM
मप्र में टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर जनजातीय वर्ग के युवा सुनाएंगे बदलाव की कहानी

भोपाल, 1 दिसंबर | मध्य प्रदेश में जनजातीय वर्ग का दिल जीतने की कोशिशें जारी है। इसी क्रम में अब जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर चार दिसंबर को अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य आयोजन इंदौर में होगा, जिसमें इस वर्ग के युवा अपनी सफलता की कहानी बयां करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए छात्रवृत्ति, अध्ययन में सहायता तथा केरियर काउंसलिंग उपलब्ध कराने जैसी विभिन्न शासकीय योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर कई युवाओं ने अपनी जिंदगी बदली है। शासकीय कार्यक्रमों में यह युवा अपने अनुभव, छात्र-छात्राओं से साझा करें। इससे प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर जन-कल्याण की योजनाएं संचालित करना और कठिन परिस्थितियों में रह रहे लोगों को अपना जीवन बदलने के लिए सहायता उपलब्ध कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


बताया गया है कि जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस चार दिसंबर को इंदौर के पातालपानी, भंवरकुआं तथा नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम किए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान पातालपानी स्थित टंट्या मामा मंदिर में पूजन कर वहां विद्यमान प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा वृक्षा-रोपण के बाद सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही भंवरकुआं पर टंट्या मामा प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में इंदौर सहित धार, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, खण्डवा, बुरहानपुर, देवास और रतलाम के हितग्राही शामिल होंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news