अंतरराष्ट्रीय
सऊदी, 1 दिसंबर । स्पेन की कंपनी नवान्तिया ने कहा है कि सऊदी सरकार के साथ उसका एक अहम समझौता हुआ है जिसके तहत वो सऊदी नौसेना के लिए कई मल्टी मिशन लड़ाकू युद्धपोत बनाएगी.
कंपनी के अनुसार, दोनों के बीच इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं.
कंपनी के अनुसार, ये समझौता इलाक़े की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सऊदी अरब के रणनीतिक हितों को देखते हुए और देश के रक्षा मंत्रालय के रणनीतिक और टैक्टिकल उद्देश्यों की मदद के लिए सऊदी नौसेना की तैयारी को बढ़ाने के लिहाज़ से किया गया है.
समझौते के अनुसार सऊदी के विज़न 2030 के अनुसार, इसमें युद्धपोत बनाने, लड़ाकू उपकरण शामिल करने और पोत के रखरखाव में 100 फीसदी लोकलाइज़ेशन को बढ़ावा दिया जाएगा.
सऊदी अरब में सेना के लिए साजो सामान बनाना वाली कंपनियों पर नज़र रखने वाली नियामक जनरल ऑथोरिटी फ़ॉर मिलिटरी इंडस्ट्रीज़ के गवर्नर अहमद बिन अब्दुल अज़ीज़ अल-ओहाली ने कहा है कि इसके ज़रिए सैन्य उद्योगों में लोकलाइज़ेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो विज़न 2030 के तहत है.
सऊदी अरब को सेना पर होने वाले खर्च को साल 2030 तक 50 फीसदी स्थानीय स्तर तक लाना था. (bbc.com/hindi)