खेल

वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल में अर्जेंटीना की ये वापसी किसी कारनामे से कम नहीं
01-Dec-2022 8:16 PM
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल में अर्जेंटीना की ये वापसी किसी कारनामे से कम नहीं
  • क़तर में चल रहे वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल में अर्जेंटीना की टीम अपना पहला मैच सऊदी अरब से हार गई थी
  • लेकिन अपने बाक़ी दो मैच जीतकर अर्जेंटीना ने की है शानदार वापसी
  • अर्जेंटीना ने मैक्सिको और पोलैंड को हराकर प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई
  • प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में अर्जेंटीना का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा
  • अभी तक अर्जेंटीनी ने दो बार वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता है- 1978 और 1986 में
  • 1930 के पहले वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की टीम फ़ाइनल में पहुँची थी, लेकिन उरुग्वे से हार गई थी
  • उसके बाद 1990 के वर्ल्ड कप में भी अर्जेंटीना को फ़ाइनल में जर्मनी ने हरा दिया था
  • इस बार अर्जेंटीना के कप्तान हैं स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी
  • मेसी का ये पाँचवाँ वर्ल्ड कप है. उन्होंने 2006 में पहला वर्ल्ड कप खेला था
  • अभी तक वर्ल्ड कप के 22 मैचों में मेसी ने आठ गोल किए हैं

क़तर में चल रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में कई उलटफेर हुए. कई चैम्पियन टीमें अपना पहला मैच ही हार गईं.

इन्हीं में से एक टीम थी अर्जेंटीना की टीम.

अर्जेंटीना की टीम अपना पहला ही मैच सऊदी अरब से हार गई थी.

लेकिन इसके बाद बुरे दौर को पीछे छोड़ते हुए अर्जेंटीना ने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में न सिर्फ़ जगह बनाई, बल्कि अपने ग्रुप में टॉप पर रही.

अपने आख़िरी ग्रुप मैच में अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हरा दिया.

छह अंकों के साथ अर्जेंटीना की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही.

चार अंकों के साथ पोलैंड की टीम दूसरे और इतने ही अंकों के साथ मैक्सिको की टीम तीसरे नंबर पर रही.

लेकिन गोल अंतर के कारण मैक्सिको की टीम पिछड़ गई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.

अर्जेंटीना ने कैसे किया ये कारनामा
सऊदी अरब से पहला मैच गँवाने के बाद पूर्व चैम्पियन अर्जेंटीना की टीम को हर तरफ़ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

उस समय ऐसा कहा जाने लगा कि कहीं अर्जेंटीना ग्रुप स्टेज़ से ही वर्ल्ड कप से बाहर न हो जाए.


वीडियो कैप्शन,
क़तर विश्व कप: ईरानी फ़ुटबॉल टीम के मैनेजर और बीबीसी संवाददाता के बीच नोंकझोंक

अर्जेंटीना का दूसरा मैच मैक्सिको से था और ये मैच उसके लिए काफ़ी अहम था.

लेकिन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने मैक्सिको के ख़िलाफ़ मैच में अहम भूमिका निभाई और अपनी टीम के अभियान को वापस पटरी पर लेकर आए.

मैक्सिको के ख़िलाफ़ मिली जीत ने अर्जेंटीना की टीम में उत्साह भरने का काम किया.

पोलैंड के ख़िलाफ़ मैच में जीत अर्जेंटीना को सीधे प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचा देती और हुआ भी यही.

वैसे तो अर्जेंटीना की टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा दिखाया. लेकिन उसने गोल किया दूसरे हाफ़ में.

हालाँकि मेसी को पहले हाफ़ में ही पेनल्टी पर गोल करने का मौक़ा मिला था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

पोलैंड के गोलकीपर ने मेसी के शॉट को रोक लिया और अर्जेंटीना के कैंप में निराशा की लहर दौड़ गई.

दूसरे हाफ़ में एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने गोल करके अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई और फिर 67वें मिनट में जुलियन अल्वारेज़ ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया.

अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन
जानकारों ने पोलैंड के ख़िलाफ़ मैच में अर्जेंटीना के खेल को इस विश्व कप में अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन कहा है.

अर्जेंटीना ने सऊदी अरब के ख़िलाफ़ मिली हार को पीछे छोड़ते हुए पहले मैक्सिको को हराया और फिर पोलैंड को भी पस्त किया.

अर्जेंटीना, मेसी
अर्जेंटीना की इस जीत में कप्तान मेसी की भूमिका भी असरदार रही.

पोलैंड के ख़िलाफ़ मैच में मेसी ने जिस तरह अपना खेल दिखाया, उसने टीम में जान फूँक दी.

भले ही उन्होंने पेनल्टी मिस की, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन देखने लायक था.

इस मैच में अर्जेंटीना ने ये भी दिखाया कि क्यों उसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार किया जाता है.

भले ही अर्जेंटीना की टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन जानकारों की मानें, तो टीम सही समय पर फ़ॉर्म में आई है.

अब प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में अर्जेंटीना का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.

बीबीसी के चीफ़ फ़ुटबॉल राइटर फ़िल मैकनल्टी ने लिखा है- ये एक ऐसी रात थी, जब असली अर्जेंटीना उठ खड़ा हुआ. लगातार 36 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के बाद अर्जेंटीना को सऊदी अरब से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पोलैंड के ख़िलाफ़ मैच में एक बार फिर पुरानी अर्जेंटीना की टीम दिखी.

अर्जेंटीना को उसके उन समर्थकों का भी व्यापक समर्थन मिला जिन्होंने बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुँचकर अपनी टीम की हौसला अफ़ज़ाई की.

इस विश्व कप में अभी तक जो देश प्री-क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुके हैं, वे हैं- ब्राज़ील, नीदरलैंड्स, सेनेगल, इंग्लैंड, अमेरिका, अर्जेंटीना, पोलैंड, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल.

इस विश्व कप से बाहर हो चुकी टीमें हैं- सऊदी अरब, मैक्सिको, ट्यूनीशिया, डेनमार्क, ईरान, वेल्स, इक्वाडोर, कनाडा और क़तर. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news