अंतरराष्ट्रीय

इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत, नए नेता के नाम की घोषणा
01-Dec-2022 8:19 PM
इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत, नए नेता के नाम की घोषणा

अपने को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन ने अपने प्रमुख अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी की मौत की घोषणा की है. साथ ही अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-क़ुरैशी को अपना नया प्रमुख बनाने का ऐलान किया है.

बीबीसी मॉनिटरिंग संवाददाता द्रिस अल बे ने बताया है कि 30 नवंबर को इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजिर ने 10 मिनट का एक ऑनलाइन ऑडियो संदेश पोस्ट किया है, जिसमें समूह के नए नेता की घोषणा की गई है.ये ऑडियो संदेश इस्लामिक स्टेट के टेलिग्राम चैनल पर रिलीज़ किया गया है.

इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने अपने संदेश में नए प्रमुख के बारे में और जानकारी नहीं दी है. हालाँकि प्रवक्ता ने कहा है कि नए प्रमुख "पुराने मुजाहिदीन हैं और इस्लामिक स्टेट के बेटे हैं" और उन्हें उनके फ़ैसलों के आधार पर देखा जाना चाहिए.

इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने समूह के सभी लड़ाकों से ये भी अपील की कि वो नए प्रमुख के प्रति अपनी वफ़ादारी की कसम खाएँ.

हालाँकि, अब तक ये नहीं बताया है कि अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी की मौत कैसे हुई. लेकिन जो संदेश प्रसारित किया गया है, उसमें कहा गया है कि उनकी मौत "अल्लाह के दुश्मनों से लड़ते हुए हुई".

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे

  • इस्लामिक स्टेट को दाएश, इस्लामिक स्टेट इन सीरिया एंड लेवांत, इस्लामिक स्टेट इन इराक़ और अल-शाम और अल-दवाला अल-इस्लामिया फि अल-इराक़ वा-अल-शाम नाम से भी जाना जाता है.
  • 27 अक्तूबर 2019 तक इस समूह का नेतृत्व अबू बक्र अल-बग़दादी ने किया.
  • 31 अक्तूबर 2019, को समूह ने अबू बक्र अल-बग़दादी और समूह के प्रवक्ता अबु अल-हसन अल-मुहाजिर की मौत की पुष्टि की और अबु इब्राहीम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी को समूह का नया नेता बनाया.
  • इस्लामिक स्टेट की जड़ें इराक़ में अल-क़ायदा से जुड़ती हैं. साल 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में ईराक़ पर हुए हमले के जवाब में अल-क़ायदा से छिटककर इस्लामिक स्टेट बना.
  • इसके बाद से ये समूह कई उतार-चढ़ाव से गुज़ारा और कई बार इसने अपने नाम बदले.
  • साल 2006 में इसने ख़ुद को इस्लामिक स्टेट इन इराक़ कहा, जिसके बाद 2013 अप्रैल में इसने ख़ुद को इस्लामिक स्टेट इन सीरिया एंड लेवांत कहा. बाद में जून 2014 में इसने अपना नाम बदल कर इस्लामिक स्टेट कर लिया.
  • अल-क़ायदा प्रमुख के साथ कई सालों तक तनावपूर्ण रिश्ते रखने के बाद फरवरी 2014 में अल-क़ायदा ने इस्लामिक स्टेट के साथ अपने रिश्ते तोड़ लिए थे.
  • साल 2014 में इस समूह ने इराक़ और सीरिया में 'ख़िलाफ़त' यानी ख़लिफ़ा के शासन की घोषणा की जिसके बाद उसने पूरी दुनिया में अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू किया.

अमेरिका ने क्या कहा?
नौ महीनों में ये तीसरी बार है, जब इस्मालिक स्टेट को अपना प्रमुख बदलना पड़ा है.

सीरिया में (इदलिब प्रांत के आट्मे में) अमेरिका के नेतृत्व में चल रहे सैन्य अभियान में इसी साल मार्च के महीने में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू इब्राहिम अल-क़ुरैशी की मौत के बाद अबू अल-हसन को प्रमुख बनाया गया था.

समूह के नेता के तौर पर अबू अल-हसन के नाम से कोई बयान जारी नहीं किए हैं और उनके बारे में कम ही पुष्ट जानकारी उपलब्ध है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने कहा है कि बाइडन प्रशासन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की ख़बर का स्वागत करता है.

हालाँकि, उन्होंने कहा कि उनकी मौत में अमेरिकी सेना की कोई भूमिका नहीं है.

कैरीन जीन पियरे ने कहा, "इस्लामिक स्टेट की टॉप लीडरशिप से एक के बाद एक नेता का जाना देखकर हमें ख़ुशी है. अमेरिका इस्लामिक स्टेट के कारण दुनिया को हो रहे ख़तरे से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे पर दूसरे मुल्कों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है. हम आतंकवाद-विरोधी अभियान पर काम करना जारी रखेंगे और उन पर दबाव बनाए रखेंगे."

"जहाँ तक अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी की मौत की बात है, मैं पुष्टि कर सकती हूँ कि अमेरिकी अभियान का इससे कोई लेना-देना नहीं है."

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार अबू अल-हसन की मौत फ्री सीरियन आर्मी नाम के विद्रोही गुट के अभियान में हुई है.

अख़बार गार्डियन के मुताबिक़ फ़्री सीरियन आर्मी ने इस साल अक्तूबर के मध्य से दक्षिण सीरिया के दार्रा प्रांत में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ रखा था.

दार्रा में सीरिया सरकारी सेना और सरकार के साथ समझौता कर चुके कुछ विद्रोही गुटों का कब्ज़ा है.

इस साल अक्तूबर में सीरियाई सरकार ने दूसरे गुटों के साथ मिलकर इस्मालिक स्टेट के ख़िलाफ़ साझा अभियान छेड़ने की घोषणा की थी.अल जज़ीरा के अनुसार कम वक़्त में एक के बाद एक नेता की मौत समूह के लिए बड़ा झटका है.

अमेरिकी नेतृत्व में गठबंधन सेना ने इराक़ में इस्लामिक स्टेट के ख़ात्मे का ऐलान 2017 में कर दिया था, वहीं सीरिया में दो साल बाद इसके ख़ात्मे की घोषणा की गई. हालाँकि, अभी भी समूह के स्लीपर सेल इन दोनों मुल्कों पर हमले करते रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news