खेल

देर रात रोमांचक मुक़ाबले में कोस्टा रिका को हराकर भी चार बार की चैंपियन रही जर्मनी का फ़ीफ़ा विश्व कप में सफ़र ख़त्म हो गया.
जापान की स्पेन पर 2-1 से विवादित जीत ने जर्मनी को फ़ुटबॉल विश्व कप के नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने से रोक दिया.
ग्रुप ई के मुक़ाबले में कोस्टा रिका के ख़िलाफ़ जर्मनी ने 4-2 से जीत दर्ज की. जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए जीत के साथ ही बेहतर गोल अंतर की भी ज़रूरत थी. टीम जीत गई लेकिन गोल अंतर के मामले में स्पेन से पीछे रह गई.
जर्मनी और स्पेन दोनों के चार-चार अंक थे.
जापान ने स्पेन को हराया
जापान ने विश्वकप के ग्रुप ई में स्पेन को 2-1 से हराकर अंतिम-16 टीम में जगह बना ली. स्पेन और जर्मनी के बराबर अंक थे लेकिन स्पेन ने 9 गोल किए जबकि उसके ख़िलाफ़ तीन गोल हुए थे.
वहीं जर्मनी ने 6 गोल किए और 5 गोल उसके ख़िलाफ़ हुए थे. इसलि स्पेन का गोल अंतराल बेहतर था.
वहीं, ग्रुप सी के मैच में क्रोएशिया से हारने के बाद बेल्जियम भी अब नॉकआउट से बाहर हो गया है. (bbc.com/hindi)