ताजा खबर

आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा 9 तक टालने की मांग उठाई नेता प्रतिपक्ष ने
02-Dec-2022 11:51 AM
आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा 9 तक टालने की मांग उठाई नेता प्रतिपक्ष ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर । 
विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन  की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के मोहन मरकाम द्वारा  विधानसभा की परंपरा के उलंघन का मामला उठा।
बीजेपी सदस्य अजय चंद्रकार ने मोहन मरकाम के खिलाफ विशेषाधिकार भंग का मामला उठाया। सदन मेंअजय चंद्राकर ने कहा सत्र की घोषणा होने से पहले ही मोहन मरकाम ने सत्र की जानकारी ट्वीटर में दी। मरकाम जी को कैसे मालूम चल गया कि सत्र इस दिन ही आहूत होगा। उन्होंने कहा कि सीएम और मरकाम को विशेष सत्र और विषय की जानकारी कैसे मिली।
ये विधानसभा की अवमानना है।विशेषाधिकार भंग पर आसंदी से चर्चा की मांग।

संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सरकार की सहमति से सत्र तय होता है। विशेष सत्र हम आरक्षण को लेकर बुलाए है।सत्र आहूत कैसे किया जाता है इस प्रक्रिया को आप अच्छे से जानते है। आरक्षण को लेकर सत्र बुलाया गया उस पर भी आपको को अप्पति है।पक्ष विपक्ष के बीच  तीखी बहस हुई।नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने चर्चा को 9 दिसम्बर तक टालने की उठाई मांग।नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर चरणदास महंत से कहा कि आरक्षण से भानुप्रतापपुर में लाभ लेने की कोशिश  की जा रही है। इसलिए आरक्षण पर चर्चा को 9 तारीख तक टाला जाए ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news