कारोबार

आनंद गोयल को बिजनेस मिंट नेशनवाइड अवार्ड्स द्वारा ग्रीन ऑन्ट्रप्रर्न का मिला सम्मान
02-Dec-2022 2:45 PM
आनंद गोयल को बिजनेस मिंट नेशनवाइड अवार्ड्स द्वारा ग्रीन ऑन्ट्रप्रर्न का मिला सम्मान

रायपुर, 2 दिसंबर। हॉलिडे इन आईएचजी होटल एयरोसिटी, नई दिल्ली में आयोजित बिजनेस मिंट नेशनवाइड अवार्ड्स 2022 द्वारा पहले इको-फ्रेंडली सोशल मीडिया स्टार्टअप क्वोइको को सम्मानित किया गया। क्वोइको संस्थापक आनंद गोयल को नवीन विचारो के लिए ग्रीन ऑन्ट्रप्रर्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

आनंद गोयल जो क्वोइको के फाउंडर है उन्हे यह सम्मान ग्रीन ऑन्ट्रप्रर्न के कार्य को एक नई दिशा देने तथा इस स्टार्टअप को इनोवेटिव और रचनात्मक तरीको से आज के समाज में होने वाले समस्याओं का समाधान निकालने के लिए दिया गया है। उन्होंने क्लाइमेट चेंज से लडऩा, ष्टह्र2 उत्सर्जन को कम करना, और पर्यावरण से जुड़े समस्याओं को कम करने का प्रयास तथा एफिशिएंट एनर्जी को बढ़ावा दिया है।

मोस्ट इनोवेटिव ग्रीन ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार उन्हीं ग्रीन ऑन्ट्रप्रर्न को दिया जाता है, जिसने क्लाइमेट चेंज, कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि, वेस्ट मैनेजमेंट और समुद्र के बढ़ते स्तर जैसी पर्यावरणीय संबंधित समस्याओं पर कार्य किया हो।
क्वोइको एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित है जो ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस प्लैटफ़ॉर्म से जुडऩे के लिए प्रेरित करता है । प्लेटफ़ॉर्म पर प्रत्येक 100 उपयोगकर्ताओं के जूडने पर क्वोइको एक पेड़ लगाता है। जो डिजिटलीकरण के लिए एक पर्यावरण-फ्रेंडली दृष्टिकोण लाता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news