कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला
02-Dec-2022 2:46 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला

रायपुर, 2 दिसंबर। अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर तथा विवेकानंद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रीसेंट ट्रेंड इन डिजिटल मार्केटिंग एंड इ-कामर्स विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ।
 

अग्रसेन महाविद्यालय के सभागार में हुए इस कार्यक्रम के वरिष्ठ शिक्षाविद और समाजसेवी अजय तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे. वहीँ, महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष अजय दानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  

इस कार्यशाला में विषय विशेषग्य के रूप में ई.यू केयर फार्मासूटिकल्स प्रायवेट लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर रिमोंन बिस्वास और साइबर क्राइम से बचाव के विशेषग्य गौरव तिवारी को आमंत्रित किया गया था। अपने संबोधन में श्री बिस्वास ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के लिए इन दिनों यू-ट्यूब, फेसबुक ट्विटर, इन्स्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का उपयोग सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
 इससे स्थानीय स्तर पर बनने वाले उत्पाद का दायरा और प्रचार क्षेत्र भी व्यापक रूप से बढाया जा सकता हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग अभी नया ट्रेंड है और भारत जैसे विशाल देश में इसके लिए अपार संभावनाएं हैं।  साइबर मामलों के विशेषग्य गौरव तिवारी ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन लेन-देन के बढ़ते प्रचलन के साथ ही ऑनलाइन ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नई तकनीक से हमें सुविधा तो मिल रही है, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल से अपराध भी बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आजकल नकली नाम और आई-डी से ई-मेल तथा फोन कॉल करके या फिर मैसेज के लिंक भेजकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. इसी तरह क्रेडिट कार्ड और मोबाइल एप के जरिये बैंक खाते में लेंन-देन को हैक करके भी ठगी की जा रही है. इस तरह के अपराधों से बचने के लिए ह्मे खुद ही सजग रहने की ज़रूरत है।    

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news