ताजा खबर

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पद्म भूषण सम्मान मिलने पर क्या कहा?
03-Dec-2022 9:29 AM
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पद्म भूषण सम्मान मिलने पर क्या कहा?

TWITTER/@SandhuTaranjitS

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने शुक्रवार को गूगल के प्रमुख सुंचर पिचाई को भारत सरकार की ओर से मिला पद्म भूषण अवॉर्ड सौंपा.

भारत सरकार की तरफ़ से मिला ये सम्मान स्वीकार करने के बाद सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत उनका एक हिस्सा है जो हमेशा उनके साथ रहता है.

उन्होंने कहा, ''मैं जहां भी जाता हूं, अपने अंदर बसे भारत को साथ ले जाता हूं. इस ख़ूबसूरत सम्मान को छोड़कर, जिसे मैं किसी एक जगह पर सुरक्षित रखूंगा.''

अपने ब्लॉग पोस्ट में पिचाई ने लिखा कि इस सम्मान के लिए वे भारत सरकार और यहां के लोगों के प्रति आभारी हैं.

उन्होंने लिखा, "मुझे बनाने वाले देश की तरफ़ से ये सम्मान मिलना अविश्वसनीय है."

सुंदर पिचाई ने तकनीक और भारत के डिजिटल भविष्य के बारे में भी बात की और लिखा, "तकनीक में हो रहे निरंतर बदलाव के बीच पिछले कुछ सालों में बार-बार भारत लौटना मेरे लिए सुखद रहा है."

भारत का डिजिटल भविष्य उज्जवल

पिचाई ने लिखा कि डिजिटल पेमेंट से लेकर वॉइस टेक्नोलॉजी तक, भारत में हो रहे नए बदलाव तेज़ी से दुनियाभर के लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं. व्यवसाय डिजिटल क्षेत्र में आ रहे इन परिवर्तन के अवसरों का फायदा उठा रहे हैं और गांवों तक में पहले के मुक़ाबले इंटरनेट की पहुंच बढ़ी है.

उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी की डिजिटल इंडिया पहल निश्चित रूप से इस बदलाव में मददगार साबित हुई है और मुझे गर्व है कि गूगल भारत सरकार, वहां के व्यवसाय और समुदायों के साथ मिलकर पिछले दो दशकों से निवेश करना जारी रखे हुए है."

"हमने हाल ही में घोषणा की थी कि हम भारत के डिजिटल भविष्य के लिए 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे. हम किफ़ायती इंटरनेट एक्सेस को सक्षम करने के लिए काम करेंगे, भारत की अनूठी जरूरतों के लिए उत्पादों का निर्माण करेंगे, उनके डिजिटल परिवर्तन में सभी आकारों के व्यवसायों की मदद करेंगे और बड़ी सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेंगे."

उन्होंने लिखा, "इस साल की शुरुआत में हमने गूगल ट्रांसलेट में 24 नई भाषाओं को जोड़ा है जिनमें से आठ भारतीय भाषाएं हैं."

पिचाई ने लिखा कि भविष्य में वो भारत को लेकर और अधिक संभावनाएं देख रहे हैं. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news