ताजा खबर

विधि सलाहकार अवकाश पर हैं, सोमवार तक विधेयक पर हस्ताक्षर करूंगी-राज्यपाल
03-Dec-2022 2:19 PM
विधि सलाहकार अवकाश पर हैं, सोमवार तक विधेयक पर हस्ताक्षर करूंगी-राज्यपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर
। राज्यपाल अनसुइया उइके ने शनिवार को यहां कहा कि विधेयक लाने के लिए मैंने ही राज्य सरकार को कहा था और वह लाए तो मैं निश्चित रूप से उसमें हस्ताक्षर करूंगी। उन्होंने कहा कि उनके कानूनी सलाहकार अवकाश पर है। सोमवार तक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दूंगी।

आरक्षण विधेयक को लेकर राज्यपाल ने कहा कि जब विधेयक आता है तो विधेयक के बारे में उसका परीक्षण किया जाता है और जो प्रक्रिया होती है। उसमें सचिवालय से लीगल एडवाइजर उन सारी चीजों को फिर मेरे पास आखिरी में भेजते हैं कभी भी ऐसा नहीं होता है कि तत्काल साइन हो जाए तो मैंने मंत्रियों को कहा है कि यह पहल मैंने ही किया था कि आप विशेष सत्र या अध्यादेश लाये और राज्य सरकार लेकर आए  और निश्चित रूप से मेरा सकारात्मक सहयोग मिलेगा और सभी शासन को राज्य सरकार को और विपक्ष के जितने भी राजनीतिक दल को धन्यवाद देती हूं । आपने  आरक्षण बढ़ाया है पहले 58 था और से बढ़ाया  है।  

आज छुट्टी है और जो अधिकारी छुट्टी में है और इस पर सोमवार तक मैं साइन कर दूंगी।  राज्यपाल ने कहा कल संडे है  अधिकारी छुट्टी पर है।जैसी इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा मेरा साइन हो जाएगा । उसके बाद ऐ सारी चीजें शुरू हो जाएगी और मैंने कहा कि जितने भी जहां-जहां रुका हुआ है वह शुरू हो जाए यह सारी प्रक्रिया विधेयक पास होने के बाद नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सिग्नेचर हो जाएगा मेरा और जो संभाग स्तर जिला स्तर पर जनसंख्या के आधार पर हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news