ताजा खबर

बिल्हा सुसाइड केस में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 9 और थानों में प्रभारी बदले
03-Dec-2022 6:45 PM
बिल्हा सुसाइड केस में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 9 और थानों में प्रभारी बदले

  एनएचआरसी ने सख्त रूख दिखाते हुए डीजीपी से मांगा है जवाब  
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 दिसंबर।
बिल्हा के हरीश सुसाइड केस में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सख्त रुख के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इधर सरकंडा थाने में दो पुलिसकर्मियों के बीच हुई मारपीट के बाद यहां के भी थानेदार को हटा दिया गया है।

मालूम हो बिल्हा थाने के अंतर्गत भैंसबोड़ ग्राम के 23 वर्षीय मजदूर युवक हरिश्चंद्र गेंदले ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। एक मामूली साइकिल दुर्घटना की शिकायत मिलने पर बिल्हा थाने के सिपाही रूपलाल चंद्रा ने उसके पिता भागीरथी को थाने में घंटों बिठा कर रखा। पुलिस ने दोनों से मारपीट भी की और 20 हजार रुपए की मांग की। यह जानकारी निकलकर आई की पिता की पिटाई से अपमानित तथा 20 हजार रुपए की व्यवस्था नहीं कर पाने के कारण युवक ने आत्महत्या की।

पुलिस अधिकारियों ने पहले चंद्रा को लाइन अटैच किया था। बाद में दबाव बढ़ने पर उसे निलंबित किया। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने थाने के सामने घंटों धरना भी दिया था और शव लेने से इनकार कर दिया था। वे सिपाही के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफ आई आर दर्ज करने तथा घटना में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की मांग कर रहे थे। दंडाधिकारी जांच और आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्होंने शव को अंतिम संस्कार के लिए लिया।

अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिदेशक से 4 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने अपना विशेष प्रतिवेदक भी बिल्हा भेजने की बात कही है। मृतक हरिश्चंद्र के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा की शह पर सिपाही ने उन्हें प्रताड़ित किया। इसी तारतम्य में एसएसपी पारुल माथुर ने केरकेट्टा को बिलासपुर में लाइन हाजिर कर दिया है। 

शुक्रवार को शहर के सरकंडा थाने में विवाद के बाद एक आरक्षक ने हवलदार के मुंह पर घूंसा जड़ दिया था। एसएसपी ने इस मामले में कल दोनों को लाइन अटैच कर दिया था। आज यहां के थाना प्रभारी उत्तम साहू को यहां से हटाकर तोरवा का प्रभार दिया गया है। यहीं के उपनिरीक्षक राज सिंह को मोपका के सहायता केंद्र का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। सहायता केंद्र से मनोज पटेल को सरकंडा थाना भेजा गया है।

तारबाहर के थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर को बिल्हा थाना प्रभारी बनाया गया है। सिविल लाइन से उपनिरीक्षक मनोज नायक को तारबाहर का थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा महिला थाना प्रभारी कौशल्या साहू को पदोन्नत होने पर रक्षित केंद्र का डीएसपी पदस्थ किया गया है। फैजुल होदा शाह को तोरवा से सरकंडा का थाना प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज को पचपेड़ी का प्रभार दिया गया है। पचपेड़ी के थानेदार मोहन भारद्वाज को यातायात बिलासपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। यहां से सुनील कुर्रे को हिर्री थाने का प्रभार दिया गया है। रक्षित केंद्र की निरीक्षक लक्ष्मी चौहान को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news