ताजा खबर

ईडी अफसरों ने जेल में विश्नोई, सूर्यकांत, और सुनील से की पूछताछ
04-Dec-2022 4:49 PM
ईडी अफसरों ने जेल में विश्नोई, सूर्यकांत, और सुनील से की पूछताछ

धमतरी के एक सीए को भी बुलाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर
। ईडी की 3 सदस्यीय टीम दूसरे दिन रविवार को भी जेल पहुंची। यहां जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल से पूछताछ हो रही है।

यह पूछताछ रिकार्ड और शूट दोनों की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली मुख्यालय से भी  अधिकारी पूछताछ रहे है। इससे शनिवार को भी दोपहर साढ़े 12 बजे से रात 8 बजे तक लंबी पूछताछ हुई थी। जेलर के कमरे में सेटअप लगाकर पूछताछ हो रही है।
 ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी समेत सभी आरोपी को मनी लॉंड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। इन सभी को 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं सौम्या चौरसिया को भी उसी दिन शाम 4.30 बजे पेश किया जाना है।
सूत्र बताते हैं कि धमतरी के एक सीए को भी पूछताछ के लिए रायपुर तलब किया गया है। सीए से ईडी के अफसरों ने लंबी पूछताछ की है। कहा जा रहा है कि सीए से महिला आईएएस अफसर के निवेश को लेकर काफी कुछ जानकारी ली गई है। चर्चा है कि अगले एक-दो दिनों में इसके चलते बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news