ताजा खबर

पुलिस ने 2 करोड़ में किया व्यापारी बनकर सौदा, गिरफ्त में आए मूर्ति चोरी के आरोपी
04-Dec-2022 7:30 PM
पुलिस ने 2 करोड़ में किया व्यापारी बनकर सौदा, गिरफ्त में आए मूर्ति चोरी के आरोपी

   खंडित हो जाने के कारण नहीं मिल रहे थे ग्राहक, 4 करोड़ तय की थी कीमत   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 दिसंबर।
अगस्त महीने में मस्तूरी इलाके में पिस्टल की नोक पर सेवादार को बंधक बनाकर चुराई गई काले ग्रेनाइट की बेशकीमती मूर्ति बरामद कर ली गई है। स्थानीय पांच आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था, जिनमें से 4 गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने इन्हें जाल में फंसाने के लिए ग्राहक बनकर 2 करोड़ में मूर्ति का सौदा किया और भरोसा जीतने के लिए नकली नोटों का मोटा बंडल भी दिखाया।

मस्तूरी थाने के इटवापाली के भांवर गणेश मंदिर में 25-26 अगस्त की रात ये पांचों आरोपी पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर के सेवादार महेश राम केवट को पिस्टल दिखाई और हाथ पैर बांध दिया। गणेश राम से उन्होंने चाबी छीन ली। भीतर जाकर उन्होंने गणेश की मूर्ति को उठाने की कोशिश की, फिर सब्बल से उखाड़कर ले गए। धार्मिक आस्था और प्राचीन मूर्ति होने के चोरी होने से ग्रामीणों में रोष था। पुलिस को चोरों का सुराग नहीं मिल रहा था, तब एसएसपी ने जानकारी देने पर 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी।

चार दिन पहले मस्तूरी थाने के आरक्षक हेमंत सिंह को खबर मिली कि दो लड़के काले पत्थर का सैंपल लेकर घूम रहे हैं और अपने पास दुर्लभ मूर्ति होने की बात बता रहे हैं। वे इसे 4 करोड़ रुपये में बेचना चाह रहे थे। एसएसपी तक सूचना मिली तो उन्होंने इन लड़कों तक पहुंचने के लिए योजना बनाई। 3 दिसंबर की रात में क्राइम ब्रांच के प्रभारी हरविंदर सिंह और आरक्षक गोविंद शर्मा सादे वेश में ग्राहक बनकर उन लड़कों में से एक युवराज टंडन से मिले। पुलिस अपने साथ 5 लाख रुपए के नकली नोटों का बंडल भी ले गई थी। उन्होंने दोनों को बंडल दिखाते हुए कहा कि अभी मूर्ति लाकर दिखाओ तो तुरंत सौदा कर लेंगे। इसके लिए हम दो करोड़ रुपये तक दे सकते हैं। तब आरोपी युवराज टंडन ने अपने साथी मोहताब सुमन को फोन किया और मूर्ति को लेकर आने कहा। मोहताब एक सफेद थैले में मूर्ति को लेकर जैसे ही पहुंचा आसपास छिपे एएसआई हेमंत पाटले और पुलिस टीम ने निकलकर दोनों को दबोच लिया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बाकी साथियों का नाम भी बता दिया। इस बीच पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पुलिस के आने की खबर मिल गई थी, वह फरार हो गया है।

सभी आरोपी मस्तूरी इलाके के ही हैं। पुलिस ने युवराज टंडन (20 वर्ष), मोहताब सुमन (25 वर्ष), सुमीर राय (20 वर्ष) और निशांत धृतलहरे (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अतुल भार्गव (25 वर्ष) फरार है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मूर्ति के खंडित हो जाने के कारण आरोपियों को मुंह मांगा दाम नहीं मिल रहा था। मूर्ति के चार टुकड़े हो गए हैं। चांदी का मुकुट भी चुरा लिया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। इसके 31 टुकड़े हो गए हैं। वारदात में उन्होंने चिड़ियामार पिस्टल का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने इसे और सब्बल को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा पांच मोबाइल फोन तथा घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक भी जब्त की गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news