ताजा खबर

एमपी : बनहट गांव के जंगल में मिले गाय के कटे सिर, गोमांस और कुल्हाड़ी
04-Dec-2022 8:22 PM
एमपी : बनहट गांव के जंगल में मिले गाय के कटे सिर, गोमांस और कुल्हाड़ी

सागर (मप्र), 4 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बनहट गांव के जंगल में गायों के कटे हुए सिर, बोरियों में उनका मांस और कुल्हाड़ी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बरामदगी के एक दिन बाद रविवार को संघ परिवार के कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने जिले की खुरई तहसील के परसा चौराहे पर प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा।

खुरई देहात पुलिस थाना क्षेत्र के प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि खुरई-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बनहट गांव के जंगल में शनिवार को कुछ गायों के जंगल में बंधे होने व दो गायों के शव पड़े होने की सूचना वन विभाग से प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि पास ही कई बोरों में भरा कथित गोमांस भी मिला। उन्होंने कहा कि साथ ही कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है।

बनहट सागर जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि इन गायों को कुल्हाड़ी से काटा गया है, गश्त के दौरान वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों की आहट के कारण आरोपी वहां से भाग गए।

पाल ने बताया कि पुलिस ने गोमांस और गायों के शव को जेसीबी से गड्ढा कर जमीन में दफना दिया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पाल ने दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

इस सिलसिले में बजरंग दल के प्रखंड गोरक्षा प्रमुख शुभमकांत तिवारी ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं पिछले डेढ़ सालों में निरंतर सामने आ रही हैं और ऐसी घटनाओं में प्रशासन का रवैया उदासीन है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news