राष्ट्रीय

कविता ने 6 दिसंबर को सीबीआई से मिलने में जताई असमर्थता
05-Dec-2022 12:30 PM
कविता ने 6 दिसंबर को सीबीआई से मिलने में जताई असमर्थता

 हैदराबाद, 5 दिसम्बर | तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लिखा कि व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह 6 दिसंबर को उनसे मिलने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को बताया कि वह उनसे 11 दिसंबर, 12 दिसंबर या 14 दिसंबर, 15 दिसंबर को हैदराबाद में अपने आवास पर मिल सकेंगी। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने लिखा है कि उन्होंने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी को देखा है और उनका नाम किसी भी तरह से शामिल नहीं है।


मामले में स्पष्टीकरण मांगने के लिए 2 दिसंबर को सीबीआई से नोटिस मिलने के एक दिन बाद कविता ने एजेंसी को पत्र लिखकर गृह मंत्रालय, भारत सरकार से शिकायत की प्रतियां और प्राथमिकी मांगी। जवाब में सीबीआई ने उन्हें बताया कि एफआईआर और शिकायत की कॉपी वेबसाइट पर उपलब्ध है। मैंने प्राथमिकी देखी है, मेरा नाम किसी भी तरह से शामिल नहीं है।

कविता ने कहा, मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगी।

दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी द्वारा दायर रिमांड रिपोर्ट में 30 नवंबर को कविता का नाम सामने आया था।

रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके कारोबारी विजय नायर को आप नेताओं की ओर से 'साउथ ग्रुप' नाम के एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी।

रिपोर्ट के अनुसार समूह को सरथ रेड्डी, कविता और मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित किया जाता है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news