ताजा खबर

'ऑनलाइन धमकी' के बाद कश्मीरी पंडितों में खौफ़
05-Dec-2022 4:25 PM
'ऑनलाइन धमकी' के बाद कश्मीरी पंडितों में खौफ़

-माजिद जहांगीर
जम्मू-कश्मीर, 5 दिसंबर । 
कश्मीर घाटी में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले कई कश्मीरी पंडितों को "ऑनलाइन धमकी " दी गई है. ये धमकी कश्मीरफाइट. ब्लॉग से दी गई है. इस धमकी के बाद कश्मीरी पंडितों में खौफ़ है.

इस ऑनलाइन धमकी में क़रीब 56 कश्मीरी पंडितों को धमकी देकर उनके नाम, ड्यूटी की जगह और विभाग का नाम भी लिखा गया है.

बीजेपी ने इस मामले में जांच की मांग की है और इसको सुरक्षा का बड़ा विषय बताया है.

कश्मीरी पंडितों को ये धमकी एक ऐसे समय में दी गई है, जब कश्मीर में कई कश्मीरी पंडितों और गै़र -कश्मीरी मज़दूरों की टार्गेटेड किल्लिंग्स के बाद कश्मीर में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले कई कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़ कर गए हैं और सुरक्षा मुहैया करने की मांग कर रहे हैं.

इस ऑनलाइन धमकी में कश्मीरी पंडितों के नामों के अलावा मुसलमानों के नाम भी शामिल हैं. ऑनलाइन धमकी में ये आरोप लगाया गया है कि "दिल्ली के नैरेटिव और हिंदुत्व एजेंडा को फैलाने का काम किया जा रहा है."

धमकी में ये भी लिखा गया है कि रेज़िस्टेन्स फोर्स ने पहले ही इस तरह के हमलों की वजह बताई है और आगे भी इस तरह के हमले जारी रहेंगे.

कश्मीरफाइट.ब्लॉग ने ही हाल के दिनों में कश्मीर के कई पत्रकारों को भी धमकी दी थी और इन पत्रकारों पर पुलिस और सेना के लिए काम करने का इल्ज़ाम लगाया था.

पुलिस ने पत्रकारों को धमकी देने के इस मामले में एक एफ़आईआर भी दर्ज की थी और बताया था कि ये धमकी लश्कर और टीआरएफ़ ने दी थी.

कश्मीरफाइट.ब्लॉग कश्मीर घाटी में ब्लैक लिस्ट है. कश्मीरी पंडितों को ताज़ा धमकी देने का स्क्रीनशॉट कश्मीरी पंडित संघर्ष सिमिति (केपीएसएस ) ने ट्वीट किया है. केपीएसएस कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के लिए काम करने वाला एक संगठन है.

जम्मू -कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कश्मीरी पंडितों को ऑनलाइन धमकी देने के मामले में जांच की मांग की है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि " ये देख हैरानी हुई है कि 56 कश्मीरी पंडितों की लिस्ट लीक होकर टीआरएफ़ के काश्मीरफाइट.ब्लॉग तक पहुंच गयी है. ये सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है. आतंकियों को पूरी तरह जानकारी है कि कौन कहां काम कर रहा है."

केपीएसएस ने भी एक ट्वीट में कहा " चरमपंथियों के पास ये रिकॉर्ड कैसे पहुंच गया है? क्या सरकारी विभाग का स्टाफ आतंकियों के साथ मिला है? कश्मीर में एक हिन्दू किस तरह सुरक्षित रह सकता है जब उनके साथी उनको मरता देखना चाहते हैं."

जम्मू में प्रदर्शन पर बैठे एक कश्मीरी पंडित रंजन ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि कश्मीर में काम करने वाले पंडित पहले से ही डरे हैं और अब टीआरएफ़ की धमकी के बाद कश्मीरी पंडित और भी खौफ़ में आ गए हैं.

इस साल कश्मीर में कई कश्मीरी पंडितों और गै़र -कश्मीरी मज़दूरों की गोली मारकर हत्या की गई. इन हत्याओं के बाद कश्मीर में काम करने वाले कश्मीरी पंडित सड़कों पर उतरे और एक लम्बे समय से कश्मीर और जम्मू में प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसी वर्ष जुलाई के महीने में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की चरमपंथीयोंने गोली मारकर बड़गम में उनकी हत्या की थी. राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी में पीएम पैकेज के तहत काम करने वाले कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news