ताजा खबर

फिंगेश्वर को पूर्ण तहसील का दर्जा और कोपरा बनेगा नगर पंचायत
05-Dec-2022 7:32 PM
फिंगेश्वर को पूर्ण तहसील का दर्जा और कोपरा बनेगा नगर पंचायत

भेंट मुलाकात दौरे में सीएम बघेल की घोषणा 

रायपुर, 5 दिसम्बर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  राजिम विधानसभा के फिंगेश्वर में भेट-मुलाकात चौपाल में कई घोषणाएं की। उन्होंने फिंगेश्वर उप-तहसील को पूर्ण तहसील ।फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण ।फिंगेश्वर के 6 प्राथमिक और 4 माध्यमिक शालाओं में आवश्यक अतिरिक्त कक्ष हेतु 133.12 लाख रुपए । पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास गरियाबंद में स्वीकृत सीट क्षमता में 50 सीट की वृद्धि करते हुए 100 सीटर किया जाएगा। कोपरा को नगर पंचायत । छात्र-छात्राओं की मांग पर आईटीआई फिंगेश्वर को बाबा गुरुघासीदास के नाम पर करने एवं 48 कम्प्यूटर दिए जाएंगे।भेण्डरी से रवेली के बीच नवीन पुल निर्माण । सिलयारी बाहरा से संतोषपुरी धाम ग्राम पंचायत पतोरा-पनियारी में पहुंच मार्ग बनाया जाएगा। कासरबाय से पतोरादादर मार्ग आर डी.1350 मी में स्थित जर्जर पुल की मरमत ।हरदी - कसरबाय - बेहराबुड़ा मार्ग पर स्थित पगार नाला पर पुल निर्माण।ग्राम बोरसी के हाई स्कूल के हायर सेकेण्डरी में उन्नयन।कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर हेतु नवीन भवन।. 18 गांव के पेयजल और सिंचाई हेतु अकरबारा में बैराज नाला निर्माण की घोषणा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news