मनोरंजन

लकी अली का आरोप- ज़मीन पर माफ़िया ने कब्ज़ा किया, जांच के आदेश
06-Dec-2022 10:05 AM
लकी अली का आरोप- ज़मीन पर माफ़िया ने कब्ज़ा किया, जांच के आदेश

इमरान क़ुरैशी

गायक और अभिनेता लकी अली ने अपनी ज़मीन पर क़ब्ज़े को लेकर कर्नाटक डीजीपी से मदद की गुहार लगाई है. राज्य के गृह मंत्री अरगा न्यायेंद्र ने डीजीपी को इस मामले की जांच करने के लिए कहा है.

लकी अली का असल नाम मक़सूद महमूद अली है. लकी अली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया है कि कुछ भू-माफ़ियाओं ने बेंगलुरू में मौजूद उनकी पुरखों की तीन एकड़ ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया है. उन्होंने ये भी कहा है कि क़ब्ज़ा करने वालों को एक आईएएस अधिकारी का साथ भी मिल रहा है.

लकी अली ने ये भी कहा कि वो फ़िलहाल काम के सिलसिले में दुबई में हैं और इसलिए बेंगलुरु में रह रहे उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए. अली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आईएएस ऑफ़िसर रोहिणी सिंदूरी, उनके पति सुधीर रेड्डी और उनके भाई मधुसूदन रेड्डी का नाम लिया है.

लकी अली के आरोपों पर आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंदूरी ने कहा, "मैं लकी अली की कला का सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जब ये मामला अदालत में है तो उनका पोस्ट एकदम ग़ैर-ज़रूरी था. ये मेरी छवि को नुक़सान पहुंचाने, अपमान करने और हमदर्दी पाने के इरादे से किया गया है."

लकी अली ने ये भी कहा है कि उन्होंने इस मामले में एसीपी से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. उनका परिवार पिछले 50 सालों से यहां रह रहा है.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news