कारोबार

द ग्रेट इंडिया स्कूल में सीबीएससी जोनल आर्चरी प्रतियोगिता, आठ राज्यों से 200 तीरंदाज कर रहे हैं शिरकत
06-Dec-2022 12:34 PM
द ग्रेट इंडिया स्कूल में सीबीएससी जोनल आर्चरी प्रतियोगिता, आठ राज्यों से 200 तीरंदाज कर रहे हैं शिरकत

रायपुर, 5 दिसंबर। द ग्रेट इंडिया स्कूल में सी.बी.एस.सी. जोनल आर्चरी प्रतियोगिता का आज उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध खिलाड़ी एवं कोच श्री संजय शर्मा थे। सी.बी.एस.सी. के फार ईस्ट जोन में आने वाले छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा समेत 8 पूर्वोत्तर राज्यों के 200 से भी ज्यादा तीरंदाज भाग ले रहे है। इंडियन, रिकर्व, कम्पाउंड में अंडर 14, अडंर 17, अंडर 19 वर्ग में प्रतियोगिताएं आज से शुरू हुई। 

शाला के निदेशक आचार्य सुरेन्द्र प्रताप सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर श्री मति कल्पना तिवारी, प्राचार्य श्री राजेश कुमार अग्रवाल एवं श्री सिद्धार्थ प्रकाश सिंह ने प्रतियोगिता में सभी का स्वागत किया। खेल का एैसा जूनून कि मेघालय के शिलांग से आये चौंगथेम सिलहैबा एवं साथी कोच अभय देव के साथ 3 दिन की यात्रा कर पहुंचे असम राईफल पब्लिक स्कूल के बच्चे।

जूनून एैसा कि इतनी लंबी यात्रा के बाद भी बिना थके आते ही प्रैक्टिस शुरू की। 2 साल के बाद हो रहे सी.बी.एस.सी. स्पोर्टस मे 4 टेने बदल कर पहुंच रहे प्रतिभागी लेकिन जोश में कोई कमी नही।

आसाम से 70 घंटो की यात्रा करके अपने मम्मी-पापा और 3 साल की छोटी बहन के साथ आयी नंदिनी दास कहती है कि उनके माता-पिता ही उनकी प्र्रेरणा है।

3 दिवस तक चलने वाले इस आयोजन का समापन 7 दिसंबर को पुरूस्कार वितरण के साथ होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news