ताजा खबर

मंगलवार का आधा दिन बीता आरक्षण विधेयक राजभवन में ही अटका
06-Dec-2022 2:55 PM
मंगलवार का आधा दिन बीता आरक्षण विधेयक राजभवन में ही अटका

चौबे ने कहा तीन दिनों से रूका रहना चिंताजनक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर।
बहुप्रतीक्षित आरक्षण रोस्टर के नये विधेयक पर राज्यपाल अनुसुइया उइके आज शाम तक हस्ताक्षर कर सकती हैं। इस बीच उइके की अपनी सचिव अमृत खलको, विधि सलाहकार अधिकारी और विधि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रावधानों पर चर्चा कर रही हैं। वहीं संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से कहा कि तीन दिनों तक कानूनी सलाह के लिए विधेयक का रूका रहना चिंताजनक है। शुक्रवार को राज्यपाल ने एक दिन में हस्ताक्षर करने की बात कही थी। उम्मीद है आज हस्ताक्षर कर देंगी। क्योंकि छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों को आरक्षण का इंतजार है।

शुक्रवार को विधानसभा से पारित विधेयक को उसी रात पांच मंत्रियों ने राजभवन जाकर सुश्री उइके को सौंपा था। तब राज्यपाल ने कहा था कि उनके विधि अधिकारी अवकाश पर हैं और दो दिन शासकीय अवकाश भी है। सोमवार को कामकाज शुरू होने पर हस्ताक्षर कर देंगी।

संविधान की व्यवस्था है कि राज्य से पारित विधेयक कंप्लायंस के लिए राष्ट्रपति को भेजा जाता है और उनके मंजूरी के बाद लागू हो जाएगा। इधर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि इस विधेयक में तकनीकी दिक्कतों के चलते राज्यपाल हस्ताक्षर नहीं करेंगी। सबकी निगाहें राजभवन की ओर हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news