ताजा खबर

डा. आंबेडकर का लिखा संविधान देश का आपरेटिंग सिस्टम
06-Dec-2022 5:27 PM
डा. आंबेडकर का लिखा संविधान देश का आपरेटिंग सिस्टम

महापरिनिर्वाण दिवस पर डीआरएम ने कहा

रायपुर, 6 दिसंबर। दपूमरे, रायपुर मंडल ने संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आफिस परिसर में श्रध्दांजलि अर्पित की। डीआरएम संजीव कुमार, एडीआरएम (परिचालन) लोकेश विश्नोई, एडीआरएम  (इंफ़्रा) आशीष मिश्रा, अ अखिल भारतीय अजा- जजा रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष भोली चौधरी, मंडल सचिव वाय के मिहुलिया, दपूमरे मजदूर कांग्रेस यूनियन से मंडल समन्वयक डी. विजय कुमार, दपूमरे ओबीसी यूनियन से प्रेसिडेन्ट एच. प्रसाद राव, सचिव वाय. रामेश्वर राव एवं वरिष्ठ डीपीओ उदय कुमार भारती सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भारत रत्न डॉ  अम्बेडकर व भगवान बुद्ध के चित्रों पर श्रद्धांजलि  अर्पित की।

इस अवसर पर  मिहुलिया ने बुद्ध वंदना की। डीआरएम श्री कुमार ने कहा कि बाबासाहेब का बनाया संविधान देश का ऑपरेटिंग सिस्टम है वह एक अच्छे इकोनॉमिस्ट थे हमें भी अपने रेल कार्यों, उपलब्धियों को आकड़ो में दर्शाना है, लक्ष्य निर्धारित कर कार्यो का आंकलन करें, सरल व्यक्तित्व में जिए और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। 

इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ डीपी़ओ उदय भारती ने और  कार्यक्रम का संचालन प्रीति राजवैध्य ने किया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news