अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भारत का वीज़ा न मिलने पर जताया खेद
07-Dec-2022 10:44 AM
पाकिस्तान ने ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भारत का वीज़ा न मिलने पर जताया खेद

@pbcc_official

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि उनकी ब्लाइंड (दृष्टिहीन) क्रिकेट टीम को टी-20 विश्व कप के लिए भारत ने वीज़ा देने से मना कर दिया है.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, "भारत में टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही हमारी ब्लाइंड क्रिकेट टीम को वीज़ा न जारी किए जाने पर पाकिस्तान खेद जताता है. भारत के इस फ़ैसले की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी अहम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से वंचित रह जाएंगे. ये शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए खेल को बढ़ावा देने के मामले में भारत की असंवेदनशीलता दिखाता है."

"खेल का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. हमने भारत के सामने अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है."

इस बयान के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंगलवार रात अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कुल 34 खिलाड़ियों और सदस्यों को वीज़ा जारी करने की अनुमति दे दी है.

इसी ट्वीट पर पाकिस्तानी ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जवाब में लिखा है कि भारत के गृह मंत्रालय ने तो 3 दिसंबर को ही वीज़ा जारी करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन विदेश मंत्रालय ने बीते शनिवार को क्लीयरेंस देने से इनकार कर दिया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news