राष्ट्रीय

तमिलनाडु : आवारा कुत्तों को मारने के आरोप में पंचायत अध्यक्ष, पति के खिलाफ केस दर्ज
07-Dec-2022 12:41 PM
तमिलनाडु : आवारा कुत्तों को मारने के आरोप में पंचायत अध्यक्ष, पति के खिलाफ केस दर्ज

चेन्नई, 7 दिसंबर | तमिलनाडु की विरुधुनगर पुलिस ने आवारा कुत्तों को मारने के आरोप में शंकरलिंगपुरम की पंचायत अध्यक्ष और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पशु कार्यकर्ता द्वारा अमाटुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया कि इलाके में लगभग 50 आवारा कुत्तों को मारकर दफना दिया गया है।


सी. सुनीता, जो मेनका गांधी द्वारा स्थापित एक पशु अधिकार संगठन पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की सदस्य हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 50 कुत्तों को मार कर दफनाया गया है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, पंचायत अध्यक्ष नागलक्ष्मी और उनके पति मीनाची सुंदरम द्वारा कुत्तों को मारने का सबूत मिलने पर, मैंने उन्हें फोन किया। सुंदरम ने पुष्टि की कि उन्होंने कुत्तों को मारा है।

अमातुर पुलिस ने पंचायत अध्यक्ष और उनके पति के खिलाफ 30 कुत्तों के शव बुरी तरह सड़ी हालत में बरामद होने के बाद एफआईआर दर्ज की थी। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने आईएएनएस को बताया कि कुत्तों को लोहे के हुक का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया और फिर पीट-पीटकर मार डाला गया।

पुलिस ने कहा कि दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अमातुर पुलिस थाने के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि चूंकि शव सड़ी-गली हालत में थे, इसलिए ज्यादातर शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका, लेकिन कुछ शवों के पोस्टमार्टम में पाया गया कि कुत्तों को पीट-पीटकर मार डाला गया था। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news