ताजा खबर

8 सिंचाई योजनाओं के लिए 28 करोड़ दिए सरकार ने, 10 हजार हेक्टेयर में हो सकेगी सिंचाई
07-Dec-2022 5:14 PM
8 सिंचाई योजनाओं के लिए 28 करोड़ दिए सरकार ने, 10 हजार हेक्टेयर में हो सकेगी सिंचाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर ।
राज्य सरकार ने 8 सिंचाई परियोजनाओं के लिए 28 करोड़ 10 लाख 56 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। योजना के पूरा होने से किसानों को 10 हजार 777 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। रायपुर जिले के धरसींवा की मलौद व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 1 करोड़ 71 लाख 77 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना के पूरा होने से 142 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

विकासखण्ड-अभनपुर की खोरपा डायवर्सन का शीर्ष कार्य एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 262 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। कोल्हान नाला पर पौता स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 28 लाख 98 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 95 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
विकासखण्ड तिल्दा की परसदा जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य के लिए 1 करोड़ 62 लाख 85 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 170 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
विकासखण्ड आरंग की ग्राम बनरसी के समीप पतालू नाला में स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 88 लाख 40 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 102 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

विकासखण्ड-महासमुंद की कोडार परियोजना अंतर्गत कोडार बांयी तट नहर के चैन क्रमांक-78 (स्पील क्रासिंग) पर निर्मित नहर साइफन का पुन: निर्माण कार्य के लिए 58 लाख 61 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 9149 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

विकासखण्ड खैरागढ़ की कुकरापाट नदी पर डुमरडीह से रंगकठेरा एनीकट कम काजवे योजना के कार्य के लिए 3 करोड़ 95 लाख 9 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। खपरी डायवर्सन योजना का मरम्मत, रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए 9 करोड़ 9 लाख 86 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 807 हेक्टेयर में क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news