राष्ट्रीय

गुजरात में बीजेपी 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर
08-Dec-2022 12:13 PM
गुजरात में बीजेपी 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर

(Photo: IANS/Congress)

 नई दिल्ली, 8 दिसंबर | गुजरात के चुनावी रुझानों के अनुसार, बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ती दिखाई दे रही है। गुजरात में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। हिमाचल प्रदेश में अभी के रुझानों के अनुसार कांग्रेस के साथ बीजेपी की कड़ी टक्कर है। गुजरात और हिमाचल के चुनावी रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। गुजरात और हिमाचल के चुनावी रुझान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा अभी पूर्ण परिणाम आने बाकी हैं। इसलिए इंतजार कीजिए, जो भी परिणाम आएंगे उन पर विश्लेषण किया जाएगा। फिर मीडिया के सामने भी रखा जाएगा। हिमाचल प्रदेश के रुझान पर पवन खेड़ा ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर बीजेपी के साथ नहीं मान रहे हैं। हम हिमाचल प्रदेश में बहुमत के साथ आगे बढ़ रहे हैं।


आगे पवन खेड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ एक चुनाव यात्रा नहीं है। इसका बहुत बड़ा मकसद है। चुनाव तो हर साल आते जाते रहते हैं। लेकिन हमारी भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के लिए नहीं है। बल्कि भारत जोड़ो यात्रा पूरे भारत के संविधान को बचाने के लिए है। भारत जोड़ो यात्रा भारत को बचाने की और जोड़ने की यात्रा है।

आपको बता दें कि गुजरात की सत्ता में बीजेपी पिछले 27 सालों से काबिज है और गुजरात प्रधानमंत्री का गृह राज्य भी है। साढ़े 11 बजे तक के चुनावी रुझानों के अनुसार गुजरात में भारतीय जनता पार्टी 150 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करती दिख रही है। कांग्रेस पार्टी 20 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है। अभी हम सिर्फ रुझान ही हैं। फाइनल नतीजे अभी आना बाकी है। लेकिन रूझानो के अनुसार भी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी दोनों के बीच में बहुत लंबा-चौड़ा अंतर है। कांग्रेस चाह कर भी इस अंतर को पूरा नहीं कर सकती।

आपको बता दें कि गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां बहुत बड़ी तादाद में बिजनेसमैन रहते हैं। अगर दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के चुनाव के रुझानों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच हिमाचल में जीत हार में बहुत करीबी मामला है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news