राष्ट्रीय

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम: भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण सीटें
08-Dec-2022 12:18 PM
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम: भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण सीटें

गुजरात, 8 दिसंबर । गुजरात के खेड़ा जिले की महुधा सीट से कांग्रेस 1975 से लगातार जीत रही है, बीजेपी या जनता दल यहां कभी खाता नहीं खोल पाई है.

बारडोली जिले की व्यारा सीट पर भी कांग्रेस के अलावा कोई पार्टी नहीं जीती, बेशक 1990 और 1995 में निर्दलीय उम्मीदवार जीते, लेकिन बीजेपी या जनता दल जैसी किसी पार्टी ने कभी जीत दर्ज नहीं की.

दाहोद जिले की झालोद विधानसभा में दशकों से कांग्रेस का दबदबा रहा है, जहां 2002 में केवल एक बार भाजपा का उम्मीदवार जीता था. इसके अलावा बीजेपी यहां कभी जीत नहीं पाई है.

साल 2007 में सिर्फ एक बार ऊना सीट से बीजेपी जीती है. इसके अलावा 1967 से लगातार बोरसद में कांग्रेस जीतती आ रही है.

जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी इन सीटों पर जीत बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती रही है और मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी बीजेपी ने इन सीटों पर जीत का स्वाद नहीं चखा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news