ताजा खबर

बिहार कुढ़नी उपचुनाव: आरजेडी एमएलए की विधायकी जाने से ख़ाली हुई सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
08-Dec-2022 12:21 PM
बिहार कुढ़नी उपचुनाव: आरजेडी एमएलए की विधायकी जाने से ख़ाली हुई सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे

बिहार, 8 दिसंबर । बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पहले दौर की मतगणना के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बना ली है.

बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने अभी तक 4 हज़ार 194 वोट हासिल कर लिए हैं जबकि जेडीयू के मनोज सिंह कुशवाहा को 2 हज़ार 195 वोट मिले हैं.

इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी उप-चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से पाँच निर्दलीय हैं. हालांकि, यहां मुक़ाबला केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा के बीच ही मानी जा रही है.

आरजेडी विधायक अनिल कुमार सैनी की विधायकी जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 2020 के विधानसभा चुनाव में केदार गुप्ता 700 वोट से हारे थे. उस समय जेडीयू और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. हालांकि, अब जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और वाम पार्टियां शामिल हैं.

कुढ़नी में सोमवार को हुए उपचुनाव में 58 फ़ीसदी वोट पड़े थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news