ताजा खबर

योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है या नहीं, इसे देख रहा हूं, योजनाओं की जानकारी ले रहा हूं, समीक्षा कर रहा हूं-भूपेश
08-Dec-2022 12:46 PM
योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है या नहीं, इसे देख रहा हूं, योजनाओं की जानकारी ले रहा हूं, समीक्षा कर रहा हूं-भूपेश

   प्रेस क्लब भवन के लिए 20 लाख मंजूर    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरायपाली में 28 करोड़ 65 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया और आज सुबह पत्रकार वार्ता में प्रेस क्लब भवन के लिए 20 लाख की राशि मंजूर की।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस भेंट मुलाक़ात का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन देखना और फ ीडबैक लेना है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है या नहीं, इसे देख रहा हूं। योजनाओं की जानकारी ले रहा हूं, समीक्षा कर रहा हूं। आम जनता की आय में वृद्धि करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। पिछले चार साल से हम अभियान में लगे हुए हैं। हमने रीपा की शुरूआत की है, सारे निर्माण कार्य अब तेजी से चलेंगे।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि धान की खरीदी प्रदेश भर में अच्छी तरह से चल रही है, बारदाने की कमी नहीं है। 


उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख लक्ष्य है। हम अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत की गई है। 

मालूम हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान महासमुंद जिले के सरायपाली विधासनसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कल सरायपाली के ग्राम बलौदा एवं बसना के ग्राम भंवरपुर में आम जनता से भेंट मुलाकात की और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली थी। 

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ 65 लाख 05 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 23 करोड़ 62 लाख 94 हजार रुपए के 29 कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ दो लाख 11 हजार रुपए के 15 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

भूमिपूजन में नवीन सडक़ निर्माण, पुल-पुलिया, नया विश्राम गृह निर्माण और महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण आदि कार्य शामिल है। लोकार्पण कार्यों में स्कूल में आहता निर्माण, रंगमंच निर्माण, सीसी रोड, सामुदायिक भवन, तालाब में पचरी निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण आदि काम शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news