ताजा खबर

हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हार स्वीकार की, कांग्रेस को दी बधाई
08-Dec-2022 4:03 PM
हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हार स्वीकार की, कांग्रेस को दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कांग्रेस को बधाई दी है और कहा कि वो राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मैं जनता के जनादेश का सम्मान करता हूं और हिमाचल प्रदेश की जनता का आभारी हूं कि हमें पांच साल हिमाचल प्रदेश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ और हर क़दम पर हमें उनका सहयोग मिला है."

"विपक्ष को सत्ता मिलने की संभावना पूर्ण होने की दिशा में है और मैं उन्हें बधाई देता हूं. मैं हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को बधाई देता हूं, विशेष तौर पर मतदाताओं का क्योंकि चुनाव की प्रक्रिया में उनका बहुत सहयोग रहा है. कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, मतदान में उन्होंने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस बार हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड मतदान हुआ."

"हिमाचल प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है और स्वाभाविक रूप से उसका श्रेय आदरणीय मोदी जी को जाता है."

"मैं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी आभार व्यक्त करता हूं, उनका भी बड़ा सहयोग रहा. अमित शाह जी का भी आभार व्यक्त करता हूं."

"नई सरकार बनेगी, मेरी ओर से उनको बहुत बहुत शुभकामनाएं. जो वादे किए हैं वो उनको पूरा करें. हिमाचल प्रदेश आगे बढ़े, उस दृष्टि से हमारा सहयोग सदैव राजनीति से ऊपर उठ कर रहेगा. जहां हिमाचल के हितों की रक्षा ठीक से नहीं हो पा रही होगी तो विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा."

जब पत्रकारों ने ये पूछा कि भूपेश बघेल कह रहे हैं कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. तो जयराम बोले "जो जनमत उन्हें मिला है उसे संभाल कर रखना उनका काम है."

अंत में उन्होंने कहा, "मैं थोड़ी देर बार अपना त्यागपत्र राज्यपाल महोदय को सौंपने जा रहा हूं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news