ताजा खबर

बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री
08-Dec-2022 4:10 PM
बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

VISHNU NARAYAN/BBC

-विष्णु नारायण

बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है.

भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता ने जेडीयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को सीधे मुक़ाबले में 3,632 मतों से हरा दिया.

कुढ़नी का मुक़ाबला अंत तक रोचक बना रहा. भाजपा कई राउंड तक पीछे चल रही थी लेकिन अंतिम कुछ राउंड में उसने बाजी पलट दी.

भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को कुल 76648 वोट मिले वहीं जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 73016 वोट मिले.

भाजपा से अलग होने के बाद पहली बार चुनावी मैदान में आपने सामने था जेडीयू.

जीत पर क्या बोले बिहार से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, "कुढ़नी से भाजपा उम्मीदवार श्री केदार प्रसाद गुप्ता जी के ऐतिहासिक जीत के साथ ही बिहार में महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कुढ़नी की महान जनता ने ठगने वाले महागठबंधन को धूल चटा दी है. कुढ़नी की समस्त देवतुल्य जनता व भाजपा कार्यकर्तागण को बधाई."

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, कुढ़नी में बिहार की पूरी सरकार लग गई थी लेकिन जनता ने 3600 मतों से बीजेपी के प्रत्याशी केदार सिंह को जिताया.

उन्होंने कहा, "कुढ़नी की जीत ने बिहार की दिशा तय कर दी है, महागठबंधन से जनता का मोह भंग हो चुका है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news