राष्ट्रीय

निजी सदस्यों के विधेयक में यूसीसी, वक्फ और पूजा स्थल अधिनियम के तीन विवादास्पद मुद्दे
09-Dec-2022 11:59 AM
निजी सदस्यों के विधेयक में यूसीसी, वक्फ और पूजा स्थल अधिनियम के तीन विवादास्पद मुद्दे

 नई दिल्ली, 9 दिसंबर | राज्यसभा में शुक्रवार को तीन विवादित मुद्दों को प्राइवेट मेंबर बिल के तौर पर पेश किया जाएगा। (पूजा के स्थान विशेष प्रावधान) निरसन विधेयक, 2022, भारत में समान नागरिक संहिता विधेयक और वक्फ अधिनियम, 1995 को निरस्त करने वाला विधेयक पेश किया जाना निर्धारित है।


भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एक समान नागरिक संहिता की तैयारी और भारत के पूरे क्षेत्र में इसके कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय निरीक्षण और जांच समिति के गठन और उससे जुड़े या प्रासंगिक मामलों के लिए एक विधेयक पेश करेंगे।

हरनाथ सिंह यादव पूजा के स्थान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 को निरस्त करने के लिए एक विधेयक और वक्फ अधिनियम, 1995 को निरस्त करने के लिए विधेयक पेश करेंगे।

उपभोक्ता मामलों की स्थायी समिति की रिपोर्ट और लाभ के पद पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट भी सदन में पेश की जाएगी। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news