राष्ट्रीय

बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति और लखीमपुर खीरी मामले पर राज्यसभा में हंगामा
09-Dec-2022 2:00 PM
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति और लखीमपुर खीरी मामले पर राज्यसभा में हंगामा

नई दिल्ली, 9 दिसंबर | कुछ सांसदों द्वारा बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति और लखीमपुर खीरी के किसानों को मुआवजे की कमी के मुद्दों को उठाने के बाद राज्यसभा में शुक्रवार को हंगामा हुआ। भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को उठाया और रालोद सदस्य जयंत चौधरी ने लखीमपुर खीरी कांड के एक साल बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं देने की बात कही।

दोनों मुद्दों पर संबंधित राज्यों के सत्तारूढ़ दलों से आपत्तियां जताई गईं।

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति के मुद्दे पर राजद, जद (यू) और कांग्रेस के सांसदों ने खड़े होकर कड़ी आपत्ति जताई।

सदन के सभापति ने कहा कि मुद्दों को उठाया जा सकता है और अगर कोई आपत्तिजनक बात सामने आती है तो उस पर अध्यक्ष द्वारा विचार किया जाएगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news