कारोबार

रायपुर, 17 जनवरी। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर अपने विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही, विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम के लिये प्रतिष्ठा प्राप्त है। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर, छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों-कस्बो परामर्श शिविर के द्वारा, वहाँ के मरीजों को सलाह व इलाज का फायदा दिया जाता है।
इसी क्रम मे दर्द विशेषज्ञ डॉ. बबलेश महावर ने भिलाई मे 13 जनवरी को कृष्णा मेडिकल कॉम्पलेक्स, पावर हाउस, भिलाई में परामर्श शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में, उपस्थित मरीजों को दर्द से निजात पाने का परामर्श दिया गया।
दर्द के कारणों व उसकी परेशानियों के बारे में डॉ. बबलेश महावर ने कहा, हर व्यक्ति कभी न कभी शरीर के किसी अंग में, दर्द से पीडि़त होता है, पुराना दर्द (तीन महीने से अधिक) आपकी गतिविधियों मे बाधा डालता है, कार्यात्मक क्षमता में हस्तक्षेप करता है।