कारोबार

आईआईआईटी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी
17-Jan-2023 2:26 PM
आईआईआईटी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी

रायपुर, 17 जनवरी। आईआईआई नया रायपुर के द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन 14 जनवरी को किया गया। जिसमें देश के विभिन्न विद्यालयों के 400-500 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कुल 57 परियोजनाओं को आइडियाथन 5.0 के तहत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ प्रदीप के सिन्हा निदेशक आईआईआईटी नया रायपुर, मुख्य अतिथि आईआईऐम रायपुर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राम कुमार काकानी, आईआईआई नया रायपुर के डीन एकेडमिक्स डॉ. राजर्षि महापात्रा, और डॉ. लखींदर मुर्मू, कार्यक्रम समन्वयक की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के सम्बोधन में प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें स्वयं प्रयोग करके सीखने पर जोर दिया साथ ही उन्हें अपने दम पर स्पष्टीकरण और नए अनुभव खोजने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ प्रदीप के. सिन्हा ने आईआईआईटी-नया रायपुर के आईएसआर विभाग और आयोजन की आवश्यकता के विषय में बात की एवं डॉ लखींदर मुर्मू ने स्ष्टढ्ढठ्ठञ्जस्नढ्ढष्ट के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया।

आइडियाथॉन 5.0 के लिए छात्रों को तीन ट्रैक में विभाजित किया गया था। छात्रों के लिए ट्रैक 1 ग्रेड 1-4, ग्रेड 5-8 के छात्रों के लिए ट्रैक 2 और ग्रेड 9-12 के छात्रों के लिए ट्रैक 3। जिसके विषय आपदा प्रबंधन, कृषि और फसल प्रबंधन, महिला सुरक्षा, सुरक्षा प्रबंधन से लेकर स्मार्ट फोन एवं स्मार्ट लिविंग शामिल थे। छात्रों को इन विषयों पर अपने अद्वितीय दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

और इन चुनौतियों से निपटने के लिए समाधान प्रस्तुत करने के लिएउत्साह वर्धन किया गया। इन परियोजनाओं में से सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं का निर्णय करने के लिए कई अलग-अलग क्षेत्रों से विशेषज्ञों श्री रवींद्र सिंह, सीईओ जीवनदीप, डॉ. राम कुमार एम., आईआईएम रायपुर, श्री सुनील कुमार पलवलसा, अतिरिक्त महाप्रबंधक एनटीपीसी, और डॉ राणा नवनीत रॉय एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ लॉ एचएनएलयू, रायपुर को आमंत्रित किया गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news