कारोबार
रायपुर यातायात विभाग ने गुरूकुल महाविद्यालय में दी जागरूकता
17-Jan-2023 2:27 PM

रायपुर, 17 जनवरी। यातायात पुलिस विभाग द्वारा 16 जनवरी को साप्ताहिक सडक़ सुरक्षा के अवसर पर यातायात पुलिस विभाग द्धारा गुरूकुल महाविद्यालय गरियाबंद के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया सांथ हि सडक़ सुरक्षा पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आर टी ओ अधिकारी श्रीण् मृतुन्जय पटेल सर जीए श्री अजय सिंह यातायात प्रभारी जिला गरियाबंदए श्री धर्मेन्द्र ओझा संचालक गुरुकुल इंस्टिट्यूट गरियाबंदए तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ शामिल रहे ।