कारोबार

रायपुर, 19 जनवरी। रिलायंस ज्वेल्स की ड्रीम डायमंड सेल के साथ हीरे की जगमगाहट और बेजोड़ चमक से अपने दिल में सुखद एहसास जगाने का समय आ गया है। रिलायंस ज्वेल्स हमेशा से ही बेमिसाल डिजाइन, शानदार कलेक्शन और तरह-तरह के रोमांचक ऑफर्स के जरिए अपने ग्राहकों को खरीदारी का सबसे बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए संकल्प पर कायम है।
अब यह ब्रांड ड्रीम डायमंड सेल के माध्यम से अपने ग्राहकों को अव्वल दर्जे की कारीगरी के साथ तैयार किए गए डायमंड ज्वैलरी डिजाइन की एक बड़ी रेंज का अनुभव करने का अवसर दे रहा है। जगमगाते हीरे और हाथों की उम्दा कारीगरी से तैयार किए गए इस डायमंड कलेक्शन में नेकलेस सेट, पेंडेंट सेट, चूडिय़ाँ, कंगन, अंगूठियाँ और इसी तरह के कई अन्य आभूषणों के बेहद आकर्षक डिज़ाइन पेश किए गए हैं, जो निश्चित तौर पर किसी भी खास मौके पर इसे पहनने वाले को तारीफ का पात्र बना देंगे।
हमारे ड्रीम डायमंड सेल के दौरान ग्राहक हीरे की कीमत पर 25त्न तक की छूट के साथ डायमंड ज्वेलरी कलेक्शन से खरीदारी कर सकते हैं और बेमिसाल बचत का आनंद ले सकते हैं। लागू नियमों व शर्तों के साथ यह ऑफर केवल 14 फरवरी, 2023 तक उपलब्ध है। आज के जमाने के डिज़ाइन से लेकर सदाबहार क्लासिकल डिज़ाइन तक, इस कलेक्शन में सभी के लिए कुछ न कुछ है।