कारोबार

ऑटो समिट 2023 में ऑटोमोबाइल सेक्टर की चुनौतियों पर फाडा अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया ने डाला प्रकाश
19-Jan-2023 3:32 PM
ऑटो समिट 2023 में ऑटोमोबाइल सेक्टर की चुनौतियों पर फाडा अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया ने डाला प्रकाश

नई दिल्ली, 19 जनवरी। फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोटिव डीलर एसोसिएशन  (एफएडीए) के हर दो वर्ष में होने वाले प्रमुख सम्मलेन के 12वें संस्करण, ऑटो समिट 2023 का नई दिल्ली में समापन हुआ। इस साल फिट ऐंड फ्यूचर रेडी की थीम पर आयोजित इस सम्मलेन में भारतीय खुदरा ऑटोमोबाइल उद्योग की व्यापक समीक्षा की गई। इस सम्मलेन में वरीय सरकारी अधिकारियों तथा भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के दिग्गपजों और उद्योग के विचारकों ने भाग लिया।

इस सम्मलेन से उद्योग, लीडर्स, विनिर्माताओं, सरकारी अधिकारियों, विक्रेताओं, उद्योग-विश्लेषकों, शिक्षाविदों, और विभिन्न विचारकों को एक आम मंच उलब्ल्ध हुआ, जहाँ इन लोगों ने भारतीय ऑटो खुदरा और सेवा उद्योग की बदलती तस्वीर, व्यवसाय के आगामी अवसरों और उद्योग के भविष्य की परिकल्पनाओं पर चर्चा की।

फिट ऐंड फ्यूचर रेडी थीम के साथ सम्मलेन में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की वर्तमान और भावी चुनौतियों, भारत में ऑटोमोटिव के खुदरा कारोबार के भविष्य, व्यवसाय की नई संभावनाओं, और मोबिलिटी इकोसिस्टम सॉल्यूमशंस की बदलती डायनैमिक्स के लिए उद्योग की तत्परता पर जीवंत चर्चा हुई।

इस सम्मलेन में श्री ओम बिड़ला, माननीय लोक सभा अध्यक्ष, भारत सरकार मुख्य अतिथि थे। भारतीय अर्थव्यवस्था में ऑटोमोटिव उद्योग के योगदान की प्रशंसा करते हुए, मुख्य अतिथि श्री ओम बिड़ला, माननीय लोक सभा अध्यक्ष, भारत सरकार ने कहा कि ऑटोमोबाइल विक्रेता ऑटोमोटिव इकोसिस्टम के अभिन्न अंग है और वे उद्योग के सार्वजनिक चेहरे के रूप में काम करते हैं। भारत सरकार कार्बन उत्सर्जन कम करने और एक ज्यादा हरे-भरे भारत के निर्माण के लिए अथक रूप से काम कर रही है।
इस प्रेरणादायक प्रयास में ऑटोमोबाइल उद्योग को मुख्य भूमिका अवश्य निभानी चाहिए। डीलर्स ग्राहकों के लिए संपर्क के प्रमुख बिंदु होते हैं और इस अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उनकी बड़ी जिम्मेदारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news