कारोबार

केपीएस में वार्षिक खेलकूद सप्ताह
21-Jan-2023 2:55 PM
केपीएस में वार्षिक खेलकूद सप्ताह

रायपुर, 21 जनवरी। स्वास्थ्य मानव जीवन का सबसे बड़ा धन है, स्वस्थ व्यक्ति ही परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर में दिनांक 19 /1/230 से  25/1/23  तक फिट इंडिया वीक'के तहत दि फिटनेस फेस्टिवल का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सहयोग से किया जा रहा है।

पांच दिवसीय आयोजन का आगाज 19 जनवरी को योगा, मेडिटेशन एवं पारंपरिक खेलों के साथ किया गया । विद्यालय  के योगा प्रशिक्षक एवं मेडिटेशन विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। दिनांक 20 जनवरी 23 को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया इस दिवस पर 'स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स' का भव्य शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक श्री रुस्तम सारंग के करकमलों के द्वारा स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन किया गया ।इस खास अवसर पर श्री के.सी. त्रिपाठी (इंचार्ज साई ट्रेनिंग सेंटर रायपुर छत्तीसगढ़) एवं साईं ट्रेनिंग सेंटर रायपुर के पदाधिकारी रविंद्र चंद्र बागी एवं श्वेता त्रिवेदी भी उपस्थित रहीं ।

उद्घाटन समारोह में आगंतुक अतिथि का स्वागत तिलक लगाकर एवं पौध भेंट कर किया गया विद्यालय के एनसीसी की बालिकाओं के द्वारा बेहतरीन मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर को खास एवं यादगार बनाने हेतु गुब्बारे छोड़े गए तथा मशाल भी प्रज्वलित किय गया ।विद्यालय के कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलकूद जैसे- कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बास्केटबॉल ,ऊंची कूद एवं एथलीट में हिस्सा लिया । इस अवसर पर विद्यार्थी बड़े ही उत्साहित नजर आए उन्होंने बढ़-चढक़र प्रत्येक खेलकूद में हिस्सा लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रुस्तम सारंग ने अपने उद्बोधन में सभी को फिट रहने और स्वस्थ जीवन शैली का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया एवं स्वास्थ्य हेतु इस तरह के आयोजन के लिए स्कूल को बधाई दी ।कृष्णा पब्लिक स्कूल्स  रायपुर रीजन के कार्यकारी निदेशक श्री आशुतोष त्रिपाठी ने भी अपने उद्बोधन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "फिटनेस बहुत जरूरी है सभी विद्यार्थियों को रोजमर्रा के जीवन में फिट रहने के साधारण एवं आसान तरीके को शामिल करना चाहिए ।पढ़ाई  के साथ-साथ सभी को खेलकूद में भी  हिस्सा लेना चाहिए ।"स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का उन्होंने धन्यवाद किया कि इनके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था। इस पूरे आयोजन को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने में विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती अनु उपाध्याय की मुख्य भूमिका रही । उन्होंने समय-समय पर सभी को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गणेश सिन्हा एवं सहयोगी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने आयोजन के हर पहलू को सफल बनाने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए बधाई दी । अंत में आगंतुक अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news