कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर जागरूकता
22-Jan-2023 2:37 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर जागरूकता

रायपुर, 22 जनवरी। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज ;सी.थ्रीद्ध के सहयोग से आयोजित विशेष कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुलिस द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर छात्रों को यातायात नियमों के पालन से होने वाले लाभ और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों के पालन से न केवल वाहन चालक की जिंदगी सुरक्षित रहती है, बल्कि वह अन्य लोगों को भी सुरक्षित करता हुआ चलता हैण् उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के नाते यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी हैण् श्री शर्मा ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में हर साल हजारों लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए सी.थ्री संस्था के प्रगति मित्र खिलेश्वर निषाद ने यातायात नियमों के पालन की चर्चा करते हुए कहा कि यह खुद को जागरूक बनाने की दिशा में पहला कदम है।

उन्होंने कहा कि युवाओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे स्वयं जागरूक रहें और समाज की व्यवस्था के अनुपालन में दूसरों को भी जागरूक करेंण् इस लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना युवाओं की विशेष जिम्मेदारी हैण्  
इस मौके पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वीण्केण् अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि यातायात के विषय में मिली जानकारी वे विद्यार्थी खुद को तथा दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैंण् महाविद्यालय के प्राचार्य डाण् युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि युवाओं के  माध्यम से ही समाज में विभिन्न प्रकार की जागरूकता आती है।

महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रोण् अमित अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में शामिल छात्रों के सुरक्षित भविष्य की कामना करते हुए पुलिस अधिकारी संजय शर्मा एवं सामाजिक संस्था सी.थ्री को विशेष रूप से साधुवाद दिया।
 कार्यक्रम का संचालन समाज कार्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोण् मोण् रफीक ने कियाण् वहीँ इसका संयोजन कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो विकास शर्मा ने किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही।

‘यातायात नियमों के पालन से न केवल वाहन चालक की जिंदगी सुरक्षित रहती है, बल्कि वह अन्य लोगों को भी सुरक्षित करता हुआ चलता है’
-अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news